Replica of the White House: बेंगलुरु में एक आलीशान हवेली है, जो एक गंगनचुंबी इमारत के शीर्ष पर बनी हुई है. जिसकी भव्यता देखती ही बनती हैं. हालांकि, इसके मालिक के इसमें कदम रखने की संभावना नहीं के बराबर है. 400 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह हवेली 2 मंजिला है, जो ‘व्हाइट हाउस’ जैसी दिखती है. महल जैसा यह घर किंगफिशर टॉवर्स के टॉप बना हुआ है और 40 हजार वर्ग मीटर के एरिया को कवर करता है.

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, 20 मिलियन डॉलर की यह हवेली लग्जरी रिटेल और ऑफिस स्पेस यूबी सिटी में गगनचुंबी बिल्डिंग के शीर्ष पर एक कैंटिलीवर स्लैब पर स्थित है और 4.5 एकड़ जमीन पर बनी है. मार्च 2016 में यूनाइटेड ब्रुअरीज ग्रुप के फाउंडर विट्टल माल्या के बेटे विजय माल्या भारत छोड़कर भाग गया था, क्योंकि उसने कई भारतीय बैकों से बड़ी रकम उधार ली और उसमें से किसी का भी पैसा वापस नहीं लौटाया.

यहां देखें वीडियो

बाद में, बैंक अधिकारी और जांच एजेंसियां विजय माल्या के पीछे पड़ गईं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने से इनकार करने के चलते कोर्ट ने उन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया था. तब से वह अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. उधर, भारत माल्या को ब्रिटेन से प्रत्यर्पित कराने की हर संभव कोशिश में लगा हुआ है.

हवेली में लगनी थी ये सुविधाएं

हवेली में एक वाइन सेलर, एक इनडोर गर्म पूल और एक आउटडोर इन्फिनिटी पूल, छत पर हेलीपैड सहित अन्य सुविधाएं होनी चाहिए थीं. विजय माल्या द्वारा सपनों का घर बनाने की प्लानिंग की घोषणा के बाद 2010 में बनकर तैयार हुआ. 34 मंजिला गगनचुंबी इमारत में 3 ब्लॉकों में लगभग 81 अपार्टमेंट हैं.

इसे यूबी सिटी के विस्तार के रूप में बनाया गया था, जिसे यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स लिमिटेड (यूबीएचएल) और प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के बीच एक ज्वॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट के तहत बनाया गया था. यूबीएचएल के पास 55 फीसदी और डेवलपर के पास अन्य 45 फीसदी का मालिक है. पिछले साल जुलाई में माल्या को कोर्ट की अवमानना के आरोप में 4 महीने की जेल की सजा मिली थी.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *