‘3 इडियट्स’ का सेंटीमीटर अब ऐसे दिखते हैं! आमिर खान के को-एक्टर का 16 साल बाद ट्रांसफॉर्मेशन....

‘3 इडियट्स’ में सेंटीमीटर का किरदार

राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी। इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी जैसे सितारों के साथ एक छोटा लेकिन यादगार किरदार था सेंटीमीटर, जिसे निभाया था अभिनेता दुष्यंत वाघ ने। फिल्म की लोकप्रियता इतनी रही कि आज भी लोग उन्हें उनके किरदार के नाम से जानते हैं।

16 साल में पूरी तरह बदल गया लुक

दुष्यंत वाघ का ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। उनकी नई तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होती रहती हैं। अब उन्हें देखकर पहचान पाना मुश्किल हो जाता है कि यह वही मासूम और शरारती सेंटीमीटर है। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हैं:

  • “अरे, ये सेंटीमीटर कितना बदल गया है!”

  • “भाई, किलर लग रहे हो।”

उनकी मुस्कान आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है।

एक्टिंग की शुरुआत और करियर

दुष्यंत ने अभिनय की शुरुआत साल 2000 में फिल्म ‘तेरा मेरा साथ रहे’ से की थी, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के छोटे भाई और एक स्पास्टिक बच्चे का रोल निभाया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। लेकिन असली पहचान उन्हें ‘3 इडियट्स’ में मिली।

दरअसल, सेंटीमीटर के रोल में पहले राहुल नजर आए थे, लेकिन बाद में दुष्यंत वाघ को कास्ट किया गया और उनका नाम बदलकर सेंटीमीटर रखा गया।

टीवी शोज में भी दिखा अभिनय का जलवा

दुष्यंत सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहे। उन्होंने टीवी शो ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ में गुरु का किरदार निभाया, जो मुख्य किरदार मोहन का मार्गदर्शक और मित्र था। इसके अलावा वे मराठी टीवी शो कस्तूरी और सोनी चैनल के शो में शिव के रोल में भी नजर आ चुके हैं।

जीवन का टर्निंग पॉइंट

दुष्यंत बताते हैं, “विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस ने मुझे पहले ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के लिए बुलाया था, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में मुझे ‘3 इडियट्स’ के लिए कास्ट किया गया और यही मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *