आज के समय ज्यादातर देशों में पुलिस बल तैनात है. इनका काम होता है देश के अंदर होने वाले अपराधों पर नियंत्रण रखना. जब किसी देश का क्राइम ग्राफ काफी बढ़ जाता है, तो ये मान लिया जाता है कि उस देश की पुलिस अपराध पर नियंत्रण रखने में असफल हो चुकी है. ऐसे में देश के नागरिकों को अपनी सुरक्षा की चिंता भी सताने लगती है. बाहर से आए पर्यटकों की तो बात ही छोड़ दीजिये.
काले जादू से परेशान
इस शहर में लोग शाम के 6 बजे के बाद बाहर नहीं जाते ना किसी को घर के अंदर आने देते हैं. शहर के हॉस्पिटल दोपहर के बाद स्टाफ के बिना रह जाते हैं. ऐसे में अगर कोई घ्याल अस्पताल आता है तो इसे मरने के लिए छोड़ दिया जाता है. इसके अलावा यहां ब्लैक मैजिक काफी किया जाता है. अगर कोई बीमार हो जाए, तो डॉक्टर की जगह उसका इलाज वूडू- एक तरह की तंत्र विद्या से की जाती है. यहां काफी कम दुकानें हैं, जहां गंदगी के बीच खाने की चीजें मिलती है. शहर का मिनरल वॉटर भी काफी गंदे टेस्ट के साथ आता है.