आज के समय ज्यादातर देशों में पुलिस बल तैनात है. इनका काम होता है देश के अंदर होने वाले अपराधों पर नियंत्रण रखना. जब किसी देश का क्राइम ग्राफ काफी बढ़ जाता है, तो ये मान लिया जाता है कि उस देश की पुलिस अपराध पर नियंत्रण रखने में असफल हो चुकी है. ऐसे में देश के नागरिकों को अपनी सुरक्षा की चिंता भी सताने लगती है. बाहर से आए पर्यटकों की तो बात ही छोड़ दीजिये.

हाल ही में ट्रेवल एक्सपर्ट ने दुनिया के सबसे खतरनाक शहर का खुलासा किया. इस एक्सपर्ट ने दुनिया के 197 देशों की यात्रा कर रखी है. अपने अनुभव के आधार पर इस एक्सपर्ट ने हैती की राजधानी पोर्ट-अउ-प्रिंस को दुनिया के सबसे खतरनाक शहर की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है. आपको बता दें कि ये वही शहर है, जहां 2010 में आए भूकंप की वजह से तीन लाख लोगों की मौत हो गई थी. ड्रियू बिंस्की नाम के इस एक्सपर्ट ने इस शहर का जो नजारा दिखाया, वो दिल दहलाने वाला है.
dangerous city
काले जादू से परेशान
इस शहर में लोग शाम के 6 बजे के बाद बाहर नहीं जाते ना किसी को घर के अंदर आने देते हैं. शहर के हॉस्पिटल दोपहर के बाद स्टाफ के बिना रह जाते हैं. ऐसे में अगर कोई घ्याल अस्पताल आता है तो इसे मरने के लिए छोड़ दिया जाता है. इसके अलावा यहां ब्लैक मैजिक काफी किया जाता है. अगर कोई बीमार हो जाए, तो डॉक्टर की जगह उसका इलाज वूडू- एक तरह की तंत्र विद्या से की जाती है. यहां काफी कम दुकानें हैं, जहां गंदगी के बीच खाने की चीजें मिलती है. शहर का मिनरल वॉटर भी काफी गंदे टेस्ट के साथ आता है.
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *