पाकिस्तानी नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही ये इंडियन फिल्म, लिस्ट में ये 4 मूवीज भी शामिल...

Indian Films Trending on Pakistani Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. ओटीटी पर आने वाली फिल्मों और सीरीज का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बीच अब आपको उस इंडियन फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो पाकिस्तान में भी नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. हालांकि, ये फिल्म अकेली नहीं है बल्कि टॉप 10 की लिस्ट में कई और फिल्में भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में…

7 नवंबर 2025 को हुई थी रिलीज

आज यानी 21 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर पाकिस्तान में पहले नंबर पर जो भारतीय फिल्म ट्रेंड कर रही है, वो कोई और नहीं बल्कि तेलुगु भाषा की एक फिल्म है, जो हाल ही में हिंदी में रिलीज की गई है. इतना ही नहीं बल्कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर चुकी है. बता दें कि ये फिल्म 7 नवंबर 2025 को भारत में रिलीज हुई थी.

पहले नंबर पर पाकिस्तान में कर रही ट्रेंड

इस फिल्म की बात करें तो ये कोई और नहीं बल्कि ‘द गर्लफ्रेंड’ है. www.netflix.com/tudum के मुताबिक, ये फिल्म पहले नंबर पर पाकिस्तान में ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनु इमैनुएल और दीक्षित शेट्टी जैसे कमाल के स्टार्स ने अपना जलवा दिखाया है. फिल्म को पाक में भी जमकर प्यार मिल रहा है.

फिल्म ने की थी शानदार कमाई

इसके अलावा अगर इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो sacnilk.com के अनुसार, इस फिल्म ने पहले हफ्ते भारत में 11.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरी वीक भारत में 6.03 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह फिल्म ने भारत में 17.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

अन्य फिल्में भी कर रही ट्रेंड

वहीं, अगर फिल्म के दुनियाभर के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 27.75 करोड़ की कमाई की थी. बता दें कि ना सिर्फ ‘द गर्लफ्रेंड’ बल्कि इसके अलावा ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ भी पाकिस्तानी नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही हैं. इससे साबित होता है कि पाक में भी इंडियन फिल्मों को खूब प्यार मिल रहा है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *