अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां शांति और सुकून हो, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. इटली का एक खूबसूरत शहर आपको बुला रहा है. जहां तीन महीने तक आप मुफ्त में रह सकते हैं. खाना-पीना भी यहां काफी सस्ता है और सरकार की ओर से काफी सुविधाएं भी आपको मिलेंगी. आप जानकर हैरान होंगे कि इतना होने के बावजूद कोई भी यहां रहना नहीं चाहता.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जगह का नाम ओलोलाई है. इटली का यह खूबसूरत द्वीप कभी गुलजार हुआ करता था. हजारों की संख्या में लोग रहा करते थे. लेकिन काफी तेजी से इस कस्बे के लोग जाकर शहरों में बस रहे हैं. इससे अब यहां की आबादी एक हजार से भी कम रह गई है. मकान वीरान पड़े हुए हैं. शहर के मेयर को चिंता है कि कहीं यह शहर एक दिन घोस्ट टाउन न बन जाए. इसलिए उन्होंने विदेशियों को यहां रहने का ऑफर दिया है. कुछ दिनों पहले उन्होंने वीरान पड़े मकान बेचने की भी कोशिश की थी, ताकि कोई तो इन्हें खरीद ले और आकर रहने लगे ताकि इस शहर की आबादी कुछ बढ़ जाए. मकानों की कीमत सिर्फ 80 रुपये लगाई गई थी, लेकिन लोगों ने बहुत दिलचस्पी नहीं दिखाई.
पहली महिला जो यहां रहने पहुंची
अब लॉस एंजिल्स की रहने वाली 39 वर्षीय सॉफ्टवेयर डिजाइनर क्लेरीज पार्टिस ने यहां अस्थायी रूप से रहने का फैसला लिया तो सुर्खियों में आ गईं. पार्टिस पहली शख्स होंगी जो अर्से बाद इस शहर में रहने जा रही हैं. उन्होंने कहा, मुझे हमेशा भीड़ से दूर एक अजीब जगह से काम करने की इच्छा थी, जहां मैं खानाबदोश जीवन जी सकूं. इसलिए मैंने यह जगह चुनी. इससे पहले मैं ज़ांज़ीबार में थी. लेकिन जैसे ही ओलोलाई में ठहरने का मौका मिला, मैने लपक लिया.
ओलोलाई बिल्कुल परफेक्ट जगह
क्लेरीज पार्टिस ने कहा, मुझे लगा कि मुझे जगह बदलने की ज़रूरत है. पर्यटन वाली जगह नहीं, बल्कि प्रकृति, ताजी हवा, पहाड़ों, खूबसूरत समुद्र तटों से घिरी हुई जगह जाना चाहती थी, जहां शांति हो. ओलोलाई बिल्कुल परफेक्ट है. सार्डिनिया का यह गांव समुद्र तट से दूर जंगल में स्थित है. जहां के लोग आज भी काफी पुरानी परंपराओं का पालन करते हैं. कभी यहां डकैत गुफाओं में रहा करते थे. यहां रहने वाले लोग कुछ डाकुओं के डर से तो कुछ अच्छे भविष्य की तलाश में कहीं और चले गए.