लोगों का प्राइवेट पार्ट काटकर बना देते थे नपुंसक, चंद पैसों के लिए करते थे ऐसा...

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी हैवानियत की कहानियां रूह कंपा देती है. ऐसा ही एक शख्स लंदन का रहने वाला मारियस गुस्तावसन है. इस शख्स ने एक ऐसा गैंग बनाया, जिसके सदस्य दूसरे लोगों को पैसे का लालच देकर निजी अंगों को काटने का परमिशन लेते थे. गैंग के मेम्बर दरिंदगी की सारी हदें पार कर लोगों को नपुंसक बना देते.

मारियस के गैंग का नाम यूनक मेकर (Eunuch Maker) है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गैंग शरीर के अंग काटने की सर्जरी करता था, जिसमें लोगों के प्राइवेट पार्ट्स और टेस्टिकल्स हटाए जाते थे. जब इनकी करतूतें सामने आईं तो लोगों का कलेजा कांप गया.

गलत तरीके से की जा रही सर्जरी का लाइव टेलीकास्ट भी होता था. मई 2024 में कोर्ट ने इस गिरोह के सरगना मारियस गुस्तावसन को उम्रकैद की सजा सुनाई, जिसमें उसे कम से कम 22 साल जेल में रहना होगा. हाल ही में गैंग ने सजा कम करने की अपील की, लेकिन कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया.

बता दें कि मारियस गुस्तावसन नॉर्वे से लंदन आया था. उसने एक वेबसाइट बनाई थी, जिसका नाम “यूनक मेकर” था. इस वेबसाइट के 22,841 लोग सब्सक्राइबर थे. ये लोग पैसे देकर सर्जरी के वीडियो देखते थे. गैंग ने चार साल में 30 से ज्यादा सर्जरी कीं, जिसमें लोगों के प्राइवेट पार्ट्स, टेस्टिकल्स और एक शख्स का पैर काटा गया.

ये सर्जरी नॉर्थ लंदन में मारियस के फ्लैट में, किराए के अपार्टमेंट्स में या होटलों में होती थीं. सर्जरी के लिए मेडिकल उपकरणों की बजाय घरेलू सामान, जैसे चाकू और पशुओं को नपुंसक बनाने वाले औजार इस्तेमाल किए गए.

कुछ वीडियो में लाइव सर्जरी दिखाई जाती थी और लोग ज्यादा पैसे देकर VIP एक्सेस लेते थे. कटे हुए अंगों की ऑनलाइन नीलामी भी होती थी, जिसमें “अभी खरीदें” का विकल्प था. चार साल में मारियस ने इस धंधे से 3 लाख पाउंड, यानी करीब 3 करोड़ रुपये कमाए.

मारियस अपने शिकार को वीडियो की कमाई में हिस्सा देने का लालच देता था. एक बार उसने स्वीडन के एक शख्स से फेसटाइम पर कहा कि वो अपने टेस्टिकल्स काट ले और तीन दिन बाद उसी शख्स को प्राइवेट पार्ट काटने के लिए कहा. एक अन्य शख्स के पैर पर “EM” यानी यूनक मेकर की ब्रांडिंग की गई.

इस शख्स ने बाद में पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू हुई. मारियस ने खुद अपनी बायीं टांग को ड्राई आइस में दो घंटे तक रखकर जमा दिया, जिसके बाद NHS को उसकी टांग काटनी पड़ी. इसके लिए उसे 18,500 पाउंड का डिसएबिलिटी बेनिफिट मिला. उसने अपना निपल और प्राइवेट पार्ट भी कटवा लिया और उसे अपने घर की ड्रॉअर में रखा.

एक बार उसने सर्जरी के बाद टेस्टिकल्स को सलाद में डालकर खा लिया और उसकी तस्वीरें भी खींचीं. मई 2024 में ओल्ड बेली कोर्ट में मारियस और उसकी गैंग के छह सदस्यों जानूस एटकिन, डेविड कैरदर्स, एश्ले विलियम्स, डेमियन बायर्न्स, और जैकब क्रिमी एप्पलबी को सजा सुनाई गई.

मारियस को उम्रकैद की सजा मिली, जिसमें उसे कम से कम 22 साल जेल में बिताने होंगे. उसने कई अपराध कबूल किए, जिसमें जानबूझकर नुकसान पहुंचाना, बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनाना और अपराध से कमाई करना शामिल था. डेविड को 11 साल, जानूस को 12 साल, एश्ले विलियम्स को चार साल छह महीने, डेमियन बायर्न्स को पांच साल आठ महीने, और जैकब क्रिमी एप्पलबी को तीन साल आठ महीने की सजा मिली.

जज मार्क लुक्राफ्ट ने कहा कि मारियस इस कारोबार का मास्टरमाइंड था और ये सर्जरी मेडिकल तौर पर अयोग्य लोगों ने गंदे माहौल में कीं. कई शिकार को भारी खून बहने और दर्द का सामना करना पड़ा और कुछ को तुरंत मेडिकल मदद की जरूरत पड़ी.

जज ने कहा कि भले ही शिकार ने सहमति दी हो, लेकिन कानून के मुताबिक ये अपराध है, क्योंकि ऐसी सर्जरी जानलेवा हो सकती है. हालांकि, मारियस और उसकी गैंग ने अपने अपराधों पर पछतावा नहीं दिखाया. पिछले महीने उन्होंने अपनी सजा कम करने के लिए अपील की, लेकिन कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *