
खौफनाक मंजर और 26/11 एक-दूसरे का पर्याय बन चुके हैं. साल 2008 में मुंबई में घटी घटना को भला कौन भूल सकता है. 26/11 मुंबई हमले के खौफनाक मंजर पर ‘मेजर’, ‘ताज महल’ समेत कई फिल्में बन चुकी हैं, जो 26 नवंबर के खौफनाक दृश्य को उजागर करती हैं. चलिए बताते हैं इन फिल्मों को ओटीटी पर कैसे देख सकते हैं.
26/11 पर बनी फिल्मों की लिस्ट में ‘द अटैक्स ऑफ 26/11’, ‘स्टेज ऑफ सीज 26/11’, ‘ताज महल’, ‘मेजर’ के साथ ‘होटल मुंबई’ भी शामिल है. मुंबई अटैक पर बनी ‘होटल मुंबई’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एंथनी मरास ने किया है. फिल्म में अनुपम खेर और देव पटेल लीड रोल में हैं. फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. आप इसे जी5 पर देख सकते हैं.

