दुनिया में कई पक्षी ऐसे हैं जो इंसानों से भी नहीं डरते हैं. कुछ इंसानों के पास आने से हलचल तक नहीं करते हैं, तो वहीं कई अपना रौद्र रूप अपने घोंसले या बच्चों की रक्षा करते समय दिखाते हैं और बड़े से बड़े शिकारी जानवर से भी उलझ जाते हैं.

01

 Wikimedia Commons

दुनिया में बहुत सारे पक्षी आम तौर पर किसी खतरे को भांप कर दूर उड़ जाते हैं या फिर पास में ही कहीं छिप जाते हैं. कुछ पक्षी ऐसे होते हैं जो डरते नहीं हैं और इंसानों के आने पर भी उन्हें किसी तरह का खतरा नहीं दिखता है. या तो इन्हें निडर, बेखौफ या बहादुर पक्षी कहा जा सकता है या फिर इन्हें सिर्फ बेवकूफ पक्षी करार दिया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही पक्षियों के बारे में.

02

Wikimedia Commons

नॉर्दर्न मॉकिंगबर्ड उत्तरी अमेरिका में पाया जाना सर्वहारी पक्षी होता है. इनका निर्भीक बर्ताव तब देखने को मिलता है जब उन्हें अपने घोंसले की रक्षा करनी होती है. ये प्रायः इसके लिए बड़े से बड़े शिकारी जानवर और इंसानों से भी टकरा जाते हैं. ये आमतौर पर बहुत बुद्धिमान किस्म के पक्षी माने जाते हैं. ये दूसरे पक्षियों की आवजों की नकल करते हैं और अपना इलाका होने का संदेश देते हैं.

03

Wikimedia Commons

नॉर्दर्न गोसहॉक एक तरह का बाज है. चौड़े पंख और लंबी पूंछे से पहचाने जाने वाले गोसहॉक देखने में सुंदर दिखते हैं. ये पक्षी तब बहुत खतरनाक हो जाते हैं जब उन्हें बच्चों की रक्षा करनी होती है. अपने घोंसले का रक्षा करते समय ये हर आक्रमण करने वाले जानवर पर तेज हमला करते हैं.

04

Wikimedia Commons

कनाडा जे जिन्हें ग्रे जे या विस्की जैक भी कहा जाता है. धूसर, काले और सफेल रंग के होते हैं. कौए इन्हीं की परिवार की प्रजाति होते हैं. खाने के लिए ये किसी भी जगह पर हमला कर देते हैं. इंसानों से ये बिलकुल नहीं डरते हैं बल्कि जब इंसान इन्हें खाने का लालच देता है तो ये पास तक आने में नहीं डरते हैं.

05

Wikimedia Commons)

शूबिल स्ट्रोक अफ्रीका में पाया जाने वाला अजीब से शक्ल का पक्षी है. ऐसा लगता है कि यह पुराने समय का जानवर है.इसकी भारी चोंच के कारण ही इसे शूबिल नाम मिला है. ये इंसानों से कभी नहीं डरते हैं. यहां तक कि ये मगरमच्छ के ऊपर तक खड़े होते देखे जाते हैं और उनके बच्चों को भी खा भी लेते हैं. इसके अलावा ये सांप, मछलियां आदि भी खाते हैं.

06

 Wikimedia Commons

साउथ पोलर स्कूआ एक बड़ा समुद्री पक्षी है. 50-55 सेमी ऊंचा यह पक्षी दक्षिणी महासागर में रहता है. ये अपने शिकारी स्वभाव के लिए पहले से ही मशहूर हैं. यह दूसरे पक्षियों के अंडे ही नहीं बल्कि बड़े पक्षियों को भी खाते हैं. उनके घोसलों के पास आने पर कितना ही खतरनाक जानवर क्यों ना हो ये उस पर हमला कर देते हैं.

07

Wikimedia Commons

यूरोप, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाना वाला ब्लैक काइट 44-66 सेमी का मध्यम आकार का रैप्टर है. ये बहुत ही जल्दी इंसानों के पास रहना सीख लेते हैं. ये इतने निडर होते हैं कि ये इंसानों के हाथ तक के खाने की चीज छीन कर उड़ते पाए जाते हैं. ये आग से भी ज्यादा नहीं डरते हैं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की आग के पास ही ये उड़ते देखे गए थे क्योंकि ये जानते थे कि उनके शिकार आग से भागते हुए निकलेंगे जिससे उनका शिकार किया सके.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *