सूरजपुर|News T20: सूरजपुर के विश्रामपुर SECL के रेहर भूमिगत खदान में CBI टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया. इस मामले में डेढ़ वर्ष पहले सतर्कता विभाग की औचक जांच में 2700 टन कोयला कम पाया गया था.

जिसमें CBI की टीम रेहर भूमिगत खदान जांच में पहुंचीं थी. दरअसल सीबीआई की सात सदस्यीय टीम क्षेत्रीय SECL के मुख्यालय आई और सर्वे विभाग की टीम के साथ वहां से रवाना हो गई.

सीबीआई की टीम सीधे रेहर भूमिगत खदान पहुंची और जांच शुरु कर दी. जानकारी के अनुसार 2022 जुलाई में एक गोपनीय शिकायत के बाद SECL बिलासपुर की टीम के सतर्कता विभाग ने रेहर खदान में अचानक से पहुंच कोयला स्टॉक व कागज़ात की जांच पड़ताल की थी. इस दौरान जांच के दौरान खामियां पाई गई थी. जिसमें खदान में कोल स्टॉक से करोड़ों रुपए की कीमत के 2700 टन कोयला कम होने की बात कही गई थी.

सतर्कता विभाग की टीम दो बार इस मामले की जांच के आई थी

दो से तीन दिनों तक कई राउंड में जांच मेजरमेंट में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद टीम ने खदान के कांटा घर सहित मैनेजर के दफ्तर के कागजातों की बारीकी से जांच की थी. वहीं कुछ दस्तावेजों को जब्त कर टीम अपने साथ ले गई थी. इस दौरान इन डेढ़ साल में सतर्कता विभाग की टीम दो बार इसी मामले में जांच के लिए आई और जांच रिपोर्ट मुख्य सतर्कता अधिकारी को सौंप दी.

जहां सतर्कता विभाग ने जांच को आगे नहीं बढ़ने दिया और सालों लटकाए रखा. वहीं अब मामले में नया मोड़ आ गया है, सीबीआई अब इस मामले की जांच करेगी. ऐसी जानकारी आने और सीबीआई टीम के सूरजपुर पहुंचने से एसईसीएल के क्षेत्रीय अधिकारीयों में हड़कंप मच गया है.

CBI ने जांच की शुरु, नपाई हुई कोयला स्टॉक की…

यहां सीबीआई की सात सदस्यीय टीम सीधे रायपुर से पहुंची. CBI टीम खदान कार्यालय में दस्तावेजों की भी जांच करती नजर आईं. हालांकि पूरी कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. वहीं इस मामले में SECL के क्षेत्रीय अधिकारी भी कुछ कह या बता पाने की स्थिति में नहीं दिख रहे थे. फिलहाल देर रात तक CBI की टीम के जिले में मौजूदगी से तरह -तरह के कयास लगाए जा रहे थे.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *