भिलाई / पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर कैंप-2 चटाई क्वाटर वार्ड 36 में जमकर बवाल हुआ। यह बवाल यहां बने गार्डन में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने को लेकर हुआ। भाजपा नेता व कार्यकर्ता वार्ड में बने अटल स्मृति उद्यान में प्रतिमा लगाने पहुंचे तो मोहल्ले वालों ने विरोध शुरू कर दिया। धीरे धीरे विवाद ने उग्र रूप ले लिया और जमकर बवाल शुरू हो गया। नौबत हाथापाई तक की आ गई। शुरुआत में हल्का मामला जान छावनी पुलिस के कुछ जवान ही मौके पर थे लेकिन बाद में पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया।
यह पूरा बवाल वार्ड क्रमांक 36 स्थित अटल स्मृति उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने भाजपा के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे। इधर भाजपा नेता पहुंचे और उधर मूर्ति लगाने के विरोध में मोहल्ले वाले एकत्र होना शुरू हो गए। लोगों को कहना था कि छोटा उद्यान है और यहां पर मूर्ति लगाने से बच्चों को खेलने के लिए जगह नहीं बचेगी। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद ने भी मूर्ति लगाने का विरोध किया। पार्षद ने कहा कि यहां पर बच्चों के लिए झूले लगाने का प्लान है और मूर्ति लगाने से जगह नहीं बचेगी।
वार्ड में एक पक्ष मूर्ति लगाने का विरोध कर रहा है तो दूसरा पक्ष मूर्ति लगाने पर अड़ा हुआ था। वरोध के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते बवाल बढ़ गया और अन्य थानों से भी पुलिस बल बुलाना पड़ा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। फिलहाल दोनों पक्षों को समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है। आगे देखना यह है कि भाजपा के लोग मूर्ति लगा पाते हैं या मोहल्ले के लोग इसे रोक पाते हैं।।
खबर लिखे जाने तक सांसद विजय बघेल ,भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी प्रभात कुमार, छावनी थाना प्रभारी मोनिक पांडेय, एसडीएम मौके पर मौजूद है वही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ,पार्षद मन्नान, भाजपा के कार्यकर्त्ता मौजूद है, एहितयात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल भी बुला लिया गया है वही उद्यान से करीब 200 मीटर तक किसी के आने जाने पर रोक लगा दी गई है
मुझ पर कोई हमला नही हुआ- सी एस पी
घटना के संदर्भ में यह भी खबर आ रही थी कि किसी ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था जिसे निराधार बताते हुए छावनी सीएसपी आईपीएस प्रभात कुमार ने कहा है कि उन पर या पुलिस पर किसी भी किस्म का कोई भी हमला नहीं हुआ है स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है । घटना स्थल पर पुलिस के आदेश का दोनों पक्षों ने पालन किया है , उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें ।