दुर्ग ग्रामीण विधान सभा रिसाली मंडल अंर्तगत बाल उद्यान में शक्ति केन्द्र 15 पर आयोजित शक्ति केन्द्र की कार्यकारणी बैठक में शामिल हुए विधायक ललित चन्द्राकर आगामी लोकसभा चुनाव हेतु कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ग्रामीण इलाकों में लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं।भाजपा बूथ मज़बूत करने की अभियान में जुटी है और इसके लिए संघठनात्म कार्य निरंतर जारी है गत दिवस उतई मंडल के विभिन्न गांवों में शक्ति केंद्र की बैठक सम्पन्न कर रिसाली मंडल में बैठक सम्पन्न किये।
इस अवसर पर विधयाक ललित चन्द्राकर ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में 400 पार के विजय संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब संकल्पित है भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए और भारत को आर्थिक रूप से शसक्त बनाने के लिये माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार पुनः स्थापित करना है।आप सभी ने प्रदेश के एक बड़े नेता को मिलकर हराते हुए मुझे अपना सेवक बनाया जिस तरह आप सभी ने चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी अब फिर से तैयार हो जाओ मैं यहाँ उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि दुर्ग ग्रामीण में एक ऐतिहासिक बढ़त भाजपा को प्राप्त होगी और भारत में फिर से कमल का फूल खिलेगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष रिसाली मंडल शेलेंद्र शेंडे,रिसाली मंडल प्रभारी श्रीमती उपासना साहू,महामंत्री राजू जंघेल, महा मंत्री दशरथ साहू, संयोजिका ललिता सिंह सह संयोजक सुषमा सिंह, आरती शर्मा ,आशा यादव ,अमित वोरा ,नेता प्रति शैलेंद्र साहू ,रानी तिवारी वरिष्ठ कार्यकर्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूखमणी साहू, महिला मोर्चा उपा अध्यक्ष नीलू,प्रीति त्रिपाठी,अजीत चौधरी,प्रमोद कुमार,भूपेंद्र दास, खिलेश्वरी, अशोक यादव,कविता , सुजान तिवारी ,अनीता सिंह ठाकुर, व बड़ी संख्या में देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।