रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का सख्त निर्देश जारी किया है। इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत कई जिलों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई है।

हिंदू पाक नागरिकों ने बनाई थी नई जिंदगी, अब लौटने को मजबूर

छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में पाकिस्तान से आए नागरिक रह रहे हैं, जिनमें अधिकांश हिंदू समुदाय से हैं। इन्होंने रायपुर के आर. सद्दू, विधानसभा, महावीर नगर, माना रोड और बोरियाकला जैसे क्षेत्रों में संपत्ति खरीद ली है और अपने घर बसा लिए हैं। लेकिन केंद्र सरकार की कार्रवाई के चलते अब इन्हें भारत छोड़ने का अल्टीमेटम मिला है, जिससे इनका भविष्य अधर में लटक गया है।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, नागरिकता नहीं पाने वालों की जांच तेज

रायपुर में रह रहे सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन दिया है, लेकिन कई को अभी तक नागरिकता नहीं मिली है। पुलिस और जिला विशेष शाखा द्वारा इन नागरिकों का वेरिफिकेशन और गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। इनमें से कई बिजनेस वीजा पर रह रहे हैं और वीजा एक्सटेंशन भी कराया है।

चार पाक नागरिक लौटे वापस, निगरानी बनी हुई

हाल ही में तीन मुस्लिम महिलाएं और एक अन्य पाक नागरिक सामाजिक कार्यों के उद्देश्य से रायपुर आए थे, जो अब पाकिस्तान लौट चुके हैं। हालांकि, इनकी पहचान को सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं किया गया है, लेकिन इन पर नजर बनाए रखी गई है।

गृह मंत्रालय सख्त, सभी राज्यों को मिले निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश जारी कर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को समयसीमा के भीतर वापस भेजने को कहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी पुष्टि की है कि राज्य इस निर्देश का पूरी तरह से पालन करेगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *