छत्तीसगढ़ में खाद की कोई कमी नहीं: किसानों के लिए उपलब्ध हैं नैनो डीएपी, एनपीके और एसएसपी के विकल्प

मुख्यमंत्री ने किया भरोसा: “DAP की जगह मिलेंगे बेहतर विकल्प, चिंता की कोई बात नहीं”

रायपुर — खरीफ सीजन 2025 में छत्तीसगढ़ के किसानों को उर्वरकों की कोई कमी नहीं होगी। प्रदेश सरकार ने डीएपी खाद की सीमित आपूर्ति को देखते हुए नैनो डीएपी, एनपीके और एसएसपी जैसे वैकल्पिक खादों का व्यापक भंडारण सुनिश्चित किया है।

राज्य में नैनो डीएपी की 1.79 लाख बॉटल स्टॉक में

  • छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 1,79,000 बॉटल नैनो डीएपी उपलब्ध हैं।

  • यह बीज उपचार, जड़ उपचार और फसलों में छिड़काव के लिए प्रभावी विकल्प है।

  • नैनो डीएपी की निरंतर आपूर्ति जारी है।

एनपीके और एसएसपी का रिकॉर्ड अतिरिक्त भंडारण

  • एनपीके: लक्ष्य से 25,266 मीट्रिक टन ज्यादा भंडारण।

  • एसएसपी: लक्ष्य से 71,363 मीट्रिक टन अधिक स्टॉक।

  • ये दोनों डीएपी के विकल्प के रूप में किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जुलाई में मिलेगा अतिरिक्त DAP और यूरिया

  • अब तक 1.63 लाख मीट्रिक टन DAP का स्टॉक।

  • जुलाई में 48,850 मीट्रिक टन DAP की आपूर्ति और की जाएगी।

  • यूरिया का भंडारण 6 लाख मीट्रिक टन से अधिक, जिसका उपयोग सितम्बर मध्य तक होता है।

DAP के विकल्प से मिलेगी 72 हजार मीट्रिक टन की पूर्ति

  • एनपीके की अतिरिक्त आपूर्ति से 22 हजार मीट्रिक टन DAP की पूर्ति

  • एसएसपी से 50 हजार मीट्रिक टन DAP की पूर्ति

  • कुल मिलाकर 72,000 मीट्रिक टन DAP की भरपाई संभव।

मुख्यमंत्री का संदेश: किसानों को नहीं होगी खाद की परेशानी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि

“राज्य सरकार ने किसानों के लिए खाद की आपूर्ति की पूरी व्यवस्था की है। डीएपी की कमी की स्थिति में नैनो डीएपी, एनपीके और एसएसपी जैसे विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें वैज्ञानिकों की सलाह से उपयोग में लाकर किसान बेहतर उत्पादन पा सकते हैं।”

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *