
प्यार में अंधी होकर युवती ने रची चोरी की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा
प्यार में उठाया क्राइम का कदम
कांकेर – प्यार के जुनून में एक युवती ने ऐसा कदम उठा लिया जिसने सबको चौंका दिया। करुणा पटेल नाम की युवती अपने बॉयफ्रेंड ताम्रध्वज विश्वकर्मा को बाइक गिफ्ट करना चाहती थी। पैसे का इंतजाम करने के लिए उसने अपने ही परिचित के खाली मकान से 95 हजार रुपये नगद और आभूषण समेत कुल 2 लाख रुपये की चोरी कर ली।

9 अगस्त को दर्ज हुई चोरी की रिपोर्ट
डूमरपानी गांव निवासी कन्हैया पटेल ने 9 अगस्त को हल्बा चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर में चोरी हुई है और अज्ञात चोर नगदी व कीमती सामान ले गए हैं।
संदेह से मिला सुराग
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी के दिन करुणा और ताम्रध्वज गांव में संदिग्ध हालत में देखे गए थे। इस आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में टूटा अपराध का राज़
सख्त पूछताछ में करुणा पटेल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और चोरी की पूरी कहानी पुलिस को बता दी। पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई और अपने ही परिचित के घर को निशाना बनाया। उनकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में इस वारदात की चर्चा तेज हो गई है।
