
नई दिल्ली। बस, ट्रेन और मेट्रो में चोरी की घटनाएं आम हैं, लेकिन अब हवाई जहाज में चोरी के मामले भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला एक इंडिगो फ्लाइट का है, जहां एक यात्री पर लाइफ जैकेट चोरी करने का आरोप लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देख लोग हैरान हैं और नाराज भी।
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में एक यात्री दूसरे व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाते हुए दिखाई देता है। वह कैमरा ऑन कर कहता है –

“भैया, ये सही नहीं है… जरा बैग खोलिए।”
आरोपी जब बैग खोलने से हिचकिचाता है, तो वीडियो बना रहा व्यक्ति बार-बार उसे बैग खोलने के लिए कहता है।
आखिरकार जब बैग खोला जाता है, तो उसमें से फ्लाइट की लाइफ जैकेट निकलती है। युवक सभी यात्रियों को दिखाते हुए कहता है –
“आपने जो लाइफ जैकेट उठाया है, ये क्या किया आपने?”
कहां से आया है वीडियो?
यह वीडियो X (पूर्व ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया –
“एक यात्री को फ्लाइट में लाइफ जैकेट चोरी करते हुए पकड़ा गया।”
वीडियो में इंडिगो फ्लाइट का जिक्र है, और खबर लिखे जाने तक इसे 2.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यूजर्स के रिएक्शन: “नो फ्लाई लिस्ट में डालो”
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
-
एक यूजर ने लिखा – “इन लोगों ने देश का नाम ही खराब कर दिया।”
-
दूसरे ने सुझाव दिया – “इस शख्स को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाए।”
-
तीसरे ने तंज कसा – “अब यहां भी चोरी शुरू! गजब गरीबी है।”
यहां देखें वायरल वीडियो
क्या है कानून में व्यवस्था?
फ्लाइट के अंदर किसी तरह की सुरक्षा उपकरणों की चोरी, जैसे लाइफ जैकेट, फ्लोटेशन डिवाइस आदि, संघीय अपराध की श्रेणी में आता है। एयरलाइन चाहें तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और फ्लाइट बैन जैसे सख्त कदम उठा सकती है।
फ्लाइट यात्रियों के लिए चेतावनी
इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि फ्लाइट जैसी हाई-सिक्योरिटी जगहों पर भी अब लोगों को सजग रहने की जरूरत है। एयरलाइंस को भी चाहिए कि वो सुरक्षा उपायों को और कड़ा करें ताकि ऐसी शर्मनाक घटनाएं न हों।
