
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 22 वर्षीय जयप्रकाश यादव ने अपने ही घर के आंगन में एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। यह मामला बालको थाना क्षेत्र के परसाभांटा शिव मंदिर के पास का है। गुरुवार तड़के यह घटना सामने आई जब युवक के पिता की नींद खुली और उन्होंने बेटे को फंदे पर झूलते देखा।
पहले ड्राइवर था, अब करता था मजदूरी– तनाव का कारण अभी अज्ञात

परिजनों के अनुसार, जयप्रकाश पहले एक वाहन चालक था लेकिन काम बंद होने के बाद वह मजदूरी करने लगा था। घटना की रात वह खाना खाकर सोने चला गया था। आत्महत्या की कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही अभी तक स्पष्ट कारण सामने आया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
शादी को हुए थे सिर्फ 11 महीने, एक महीने बाद मनानी थी सालगिरह
जयप्रकाश की शादी को महज 11 महीने ही हुए थे। उसका अभी कोई बच्चा नहीं था। परिजनों के अनुसार, दंपती में किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं था। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों को लेकर चिंतित हैं।
मौके पर पहुंची बालको पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारा गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया।
