जब साम्राज्यों की बात होती है, तो आपके जहन में अशोक, मौर्य वंश, गुप्त वंश, मराठा, मुगल आदि जैसे साम्राज्य आते होंगे जिनके अधीन बड़े-बड़े इलाके हुआ करते थे. पर क्या आप विश्वास करेंगे कि दुनिया में एक ऐसा भी आइलैंड है जो बेहद छोटा है मगर वो एक राजा का साम्राज्य हुआ करता था. आज भी इस राजा का परिवार यहां रहता है जो खुद को इस आइलैंड (World’s Smallest Kingdom) का रक्षक बताता है. हैरानी की बात ये है कि इस साम्राज्य में कोई प्रजा नहीं थी, और जो यहां का राजा था, वो अपनी दो बीवियों के साथ छुपने आया था.

हम बात कर रहे हैं तावोलारा आइलैंड की. अम्यूजिंग प्लैनेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार तावोलारा (Tavolara) को दुनिया का सबसे छोटा किंगडम यानी साम्राज्य माना जाता है. इटली के सार्डीनिया के तट (Sardinia, Italy) से कुछ दूर, गल्फ ऑफ ऑल्बिया में एक सुनसान सा आइलैंड है. इस आइलैंड का नाम है तावोलारा. 5 स्क्वायर कीलोमीटर में फैला ये आइलैंड कभी बिल्कुल सुनसान हुआ करता था. बीबीसी के अनुसार 1807 में Giuseppe Bertoleoni नाम का आधा चरवाहा और आधा समुद्री लुटेरा यहां सबसे पहले रहने आया था. उसने दो बहनों से शादी की थी, और अपनी बहुविवाह को समाज से छुपाने के लिए यहां छुपकर रहने आया था.

World's Smallest Kingdom

यहां पर जो शख्स आया था, वो अपनी दो शादियों की बात को छुपाने आया था.

राजा बनकर रहने लगा बेटा

जब परिवार यहां पहुंचा तो उन्हें पता चला कि इस आइलैंड पर अनोखी बकरियां रहती हैं जिनके दांत पीले रंग के होते हैं. दांत पीले होने का कारण ये था कि वो समुद्री शैवाल और लाइकेन खाते थे, उससे दांत पीले हो जाते थे. इस बात की खबर सार्डीनिया के राजा कार्लो अल्बर्टो को लग गई. 1836 में जब वो राजा यहां इस जीव का शिकार करने पहुंचा, तो उसका स्वागत जियुसेप के बेटे पाओलो ने किया. पाओलो ने उस वक्त खुद को तावोलारा के राजा के तौर पर संबोधित किया. सार्डीनिया के राजा, पाओलो के घर पर 3 दिन रहे और कई बकरियों का शिकार भी किया. जब वो वहां से जाने लगे, तो उन्होंने पाओलो से कहा कि वो वाकई उस आइलैंड का राजा है.

आज भी आइलैंड को संभालता है राजा का परिवार
कुछ सालों बाद जब इस परिवार को यहां से हटाने की बात हुई तब पाओलो, टूरिन गया और वहां जाकर उसने कार्लो एल्बर्टो से मुलाकात की. उसने राजा से एक स्क्रॉल, यानी राजाओं की सूची ली जिसमें पाओलो को आइलैंड का राजा माना गया था. 1900 के दौर में जब रानी विक्टोरिया, विश्व लीडर्स के फोटोग्राफ कलेक्ट कर रही थीं, तब उन्होंने अपने पर्सनल फोटोग्राफर को आइलैंड पर राजा की फोटो खींचने के लिए भेजा था. परिवार की फोटो आज भी बकिंघम पैलेस में टंगी हुई है. 1934 में बर्टोलियोनी परिवार की संप्रभुता तब खत्म हुई जब उस आइलैंड को इटली ने अपने कब्जे में कर लिया. फिर 1962 में नाटो ने आइलैंड के एक हिस्से में अपना बेस बना लिया. आज के वक्त में परिवार के पास सिर्फ 50 हेक्टेयर जमीन है. अब वो खुद को आइलैंड का राजा नहीं, बल्कि रक्षक करते हैं. आइलैंड पर दो रेस्टोरेंट हैं, और इसी परिवार के लोग इसे मैनेज करते हैं.
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *