Marine Iguana: मरीन इगुआना एक ऐसी छिपकली है, जो केवल गैलापागोस द्वीप (Galápagos Islands) पर पाई जाती है. यह दिखने में सुंदर नहीं होती है. इनको बायोलॉजिस्ट चार्ल्स डार्विन ने भी ‘घृणित दिखने वाली’ बताया था, इसलिए कह सकते हैं कि ये दुनिया की सबसे भयंकर छिपकली है, जो ‘एलियन जैसी राक्षस’ की तरह नजर आती है. इस जीव को देखते ही आपके पसीने छूट जाएंगे!

एक रिपोर्ट के अनुसार, मरीन इगुआना के बारे में सबसे अनोखी बात यह है कि ये दुनिया की एकमात्र छिपकली है, जो समुद्र में रहने और भोजन खोजने की क्षमता रखती है. ये आधुनिक छिपकलियों के बीच अद्वितीय हैं, क्योंकि वे समुद्री सरीसृप (Reptiles) हैं. साथ ही ये जमीन पर भी रह सकती हैं. इसका साइंटिफिक नाम एम्बलिरिन्चस क्रिस्टेटस (Amblyrhynchus cristatus) है.

यहां देखें- Marine Iguana Twitter Viral Video

एक  रिपोर्ट में बताया गया है कि, मरीन इगुआना छिपकली जमीन पर बहुत फुर्तीली नहीं होती है, लेकिन अच्छी तैराक होती है, जो पानी के भीतर 65 फीट (20 मीटर) से अधिक गहराई तक गोता लगा सकते हैं. पानी में तैरते समय ये शैवाल (Algae) को खाती हैं. इनकी पूंछ चपटी होती है, जो इन्हें कुशलता से तैरने में मदद करती है. यह एक समय में 30 मिनट तक पानी के भीतर रह सकती है.

पास होती है खास तरह की नासिका ग्रंथि

नर मरीन इगुआना 4.3 फीट तक बढ़ सकते हैं, जबकि मादा आम तौर पर लगभग 2 फीट (0.6 मीटर) लंबी होती हैं. इनका वजन 1 से 3.3 पाउंड (लगभग 1.5 किलोग्राम) तक हो सकता है. इनका जीवनकाल 5 से 12 साल का होता है. यह एक शाकाहारी जीव होता है, जिसके पास खास तरह की नासिका ग्रंथि होती है, जिसकी वजह से वह खारे पानी में रह सकते हैं. इस ग्रंथि के माध्यम से ये जीव अपने शरीर में जमा हुए नमक को ‘छींक’ से बाहर निकाल देते हैं.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *