मरे हुए बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल के फ्रीजर में रखकर फरार हुई महिला, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा!

हॉन्गकॉन्ग की छात्रा ताइवान में पाई गई दोषी, लेकिन मिली राहत

21 सप्ताह के भ्रूण को जन्म देकर छोड़ गई अस्पताल में

हॉन्गकॉन्ग की रहने वाली 25 वर्षीय महिला हुआंग ने नवंबर 2022 में ताइवान के चीन मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एक 21 हफ्ते के मृत भ्रूण को जन्म दिया। उसने उस भ्रूण को अस्पताल के फ्रीजर में रख दिया और फिर वापस नहीं लौटी। यह घटना अब सामने आने के बाद चर्चा का विषय बन गई है।

शव को फ्रिज में रखने के बाद हुई फरार

  • हुआंग ने एक अंतिम संस्कार कंपनी से समझौता कर शव को लेने की योजना बनाई थी,
    लेकिन वह दिसंबर 2022 तक अस्पताल लौटकर नहीं आई

  • तब से वह लापता रही और पुलिस ने उसे हाल ही में गिरफ्तार किया।

कोर्ट में दिया सफाई वाला बयान

  • हुआंग ने कोर्ट में कहा कि उसे गर्भावस्था का पता नहीं था

  • पेट दर्द के बाद जब वह अस्पताल पहुंची, तब पता चला कि भ्रूण मर चुका है।

  • वह आर्थिक तंगी, अकेलेपन और मानसिक तनाव से जूझ रही थी।

  • उसने कहा कि उसके पास पैसे तक नहीं थे खाने के लिए

कोर्ट ने दिया हल्का फैसला, सजा निलंबित

  • जज ने माना कि भ्रूण की तस्वीरों और मेडिकल रिपोर्ट से साफ है कि वह मानव रूप में विकसित हो चुका था।

  • हालांकि महिला का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और उसने अंतिम संस्कार का भुगतान भी कर दिया।

  • इसलिए कोर्ट ने 4 महीने की सजा सुनाई, जिसे 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

क्यों बना यह मामला सुर्खियों में?

  • भ्रूण को छोड़कर भागना “शव त्यागने” का अपराध माना गया।

  • महिला के बयान और कोर्ट का फैसला मूल्यवान मानवीय पहलुओं को उजागर करता है – जैसे आर्थिक संघर्ष, अकेलापन और मानसिक स्वास्थ्य

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *