दुनिया में ऐसी कई बीमारियां हैं जिनके बारे में आम लोगों को जानकारी ही नहीं है. कहीं अगर गलती से वो उस बीमारी का शिकार हो गए, तो फिर उससे उबर पाना बेहद मुश्किल होता है. अमेरिका की इस महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ. एक सुबह जब वो सोकर उठी तो ‘छिपकली’ बन चुकी थी! दरअसल, उस महिला की चमड़ी छिपकली (Woman skin look like lizard) की चमड़ी की तरह चकत्तेदार, सूखी और अजीबोगरीब निशानों वाली बन गई थी. उसने कई मेडिकल टेस्ट करवाए, पर जब उसकी असली बीमारी के बारे में पता चला, तो उसके होश उड़ गए. महिला ने कहा कि लक्षण तो कुछ दिनों से थे, पर अचानक जब वो एक दिन सुबह उठी, तब लक्षण ने ज्यादा बड़ा रूप ले लिया था.
एक रिपोर्ट के अनुसार लौरा ओटिंग (Laura Otting) ने अपनी इस अजीबोगरीब कंडीशन के बारे में बताया. लौरा ने कहा कि नवंबर 2020 के अंत तक उन्हें सूखी खांसी आने लगी. उन्हें लगा कि वो कोविड का शिकार हो चुकी हैं. इस वजह से उन्होंने अगले 1 महीने में दर्जनों कोविड-19 के टेस्ट करवा लिए. पर वो सारे ही टेस्ट निगेटिव थे. उसके बावजूद उन्हें खांसी लगातार आई जा रही थी.
डॉक्टर भी नहीं लगा पाए बीमारी का पता
2021 की शुरुआत होते-होते तक उन्हें खांसी आ रही थी, जिसने रुकने का नाम नहीं लिया था. अचानक उनकी उंगलियों की चमड़ी निकलने लगी, जैसे छिपकली, या सांप की निकलने लगती है. साथ ही उनके कंधे और बाजू पर भी अजीबोगरीब निशान पड़ने लगे. उन्होंने कई डॉक्टर बदल लिए, दवाएं बदली, क्रीम बदली, लोशन बदल लिए पर कोई फायदा नहीं हुआ. समय के साथ-साथ उनका दर्द, रैश और उसका दायरा भी बढ़ता चला गया. वो कपड़े नहीं पहन पाती थीं, सो नहीं पाती थीं, यहां तक कि जूते नहीं पहन पाती थीं. उन्होंने लंग कैंसर, एचआईवी, कोविड तक के करीब 32 टेस्ट करवा लिए. तब जाकर उन्हें पता चला कि उन्हें एक दुर्लभ ऑटो इम्यून बीमारी है- pityriasis rubra pilaris (PRP). बस जब उसे इसके बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए.
बेहद दुर्लभ है बीमारी
डेली स्टार के अनुसार ये दुर्लभ बीमारी अमेरिका में सिर्फ 800 लोगों को है. कई राउंड कीमो थेरापी करवाने के बाद अब जाकर लौरा की कंडीशन ठीक है और वो रिकवर कर रही हैं. उन्होंने अब मैराथन दौड़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारियों से निकलने का एक ही तरीका है कि या तो इंसान डर में जिए, या फिर हौसले के साथ. उन्हें इस बीमारी के बाद जीवन का मूल्य समझ आ गया है.