
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जल संसाधन विभाग बांध क्रमांक-2 में तैनात एक चौकीदार ने खुद पर धारदार हथियार से हमला कर आत्महत्या की कोशिश की। बताया जा रहा है कि चौकीदार मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज भी चल रहा था।
रात 11 बजे पहुंचा थाने, खून से लथपथ मिला चौकीदार
घटना 25 जून बुधवार रात लगभग 11 बजे की है। श्यामलाल माली, जो विभाग में पिछले 15 वर्षों से चौकीदारी कर रहे हैं, ड्यूटी पर पहुंचे थे। कुछ ही देर बाद वे खून से सने हालत में रुद्री थाना पहुँच गए। थाने से घटनास्थल महज 100 मीटर की दूरी पर है। पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान, CCTV में कुछ नहीं
श्यामलाल के गले पर चाकू या किसी धारदार हथियार से किए गए वार के गहरे निशान मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी मणि शंकर चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
विभाग में लगे CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली गई, लेकिन कोई स्पष्ट दृश्य नहीं मिला।
खुद पर किया हमला, मानसिक बीमारी की पुष्टि
पुलिस पूछताछ में पता चला कि श्यामलाल ने खुद ही खुद पर हमला किया। वह लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज भी जारी था। इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को स्तब्ध कर दिया, क्योंकि ऐसा मामला पहले कभी सामने नहीं आया था।
इलाके में मची अफरा-तफरी, जांच जारी
घटना के बाद जब सुबह लोगों ने विभाग के बाहर खून देखा तो इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पहले आशंका थी कि किसी ने उन पर हमला किया है, लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है कि यह स्वयंघात की कोशिश थी।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और श्यामलाल का इलाज भी जारी है।
मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता की ज़रूरत
यह घटना बताती है कि मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अभी भी समाज में गंभीरता नहीं है। समय रहते इलाज और ध्यान से इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है।
