दुर्ग: लोकसभा और विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी जीत के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक सभी जिलों में चल रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग जिला विस्तृत कार्यसमिति की बैठक पृथ्वी पैलेस दुर्ग में शनिवार को संपन्न किया गया।
जिसमें आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर वर्किंग प्लानिंग बनाई गई। इसके साथ ही निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई। विस्तृत कार्यसमिति बैठक की शुरुवात भारत माता, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी , दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र पर पुष्पहार व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरुवात किया।
सभी अतिथियों को स्वागत अभिनंदन किया गया स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने दिया और माननीय नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने प्रेषित किया भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू संसद में दिए गए अभिभाषण का सराश दिलीप साहू राजनितिक प्रस्ताव व प्रदेश कार्य समिति अहिवारा विधायक डोमन लाल कोसेवाडा जी ने प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में में प्रमुख रूप से दुर्ग सांसद विजय बघेल जी दुर्ग ज़िला प्रभारी भूपेन्द्र सवान्नी जी अहिवारा विधायक डोमन लाल कोसेवाड दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव दुर्ग ज़िला प्रभारी राजीव अग्रवाल लोकसभा सह संयोजक प्रीतपाल बेलचंदन पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू पूर्व विधायक डा दयाराम साहू पूर्व विधायक सांवला राम डहरे दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्यय जी जिला महामंत्री सुरेन्द्र कौशिक प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रवि शंकर अहिवरा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार दुर्ग नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष उषा टावरी पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमति माया बेलचंदन दुर्ग ज़िला उपाध्यक्ष दिलीप साहू व बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाआधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का लगातार तीसरी बार चुना जाना बहुत बड़ी उपलब्धि है और ये उपलब्धि सिर्फ हमारे कार्यकर्ता की लगन व मेहनत का परिणाम है। आप सभी ने मेरे को आर्शीवाद प्रदान कर पुनः सांसद बनाया इसके लिए सदैव आभारी रहूंगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा की पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती दुर्ग संभाग में थी क्योंकि कांग्रेस सरकार ने आधे से ज्यादा मंत्री दुर्ग संभाग से थे लेकिन पूरे प्रदेश में दुर्ग संभाग ने पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया ।
कार्यकर्ता के बेहतर प्रयास संघर्ष और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण आज हमारे पास सुखद परिणाम है।
नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने बधाई प्रस्तावना पेस करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की देश की जनता के लिए मोदी जी ने दस वर्षो में जो काम किया है उसका सुखद परिणाम विधान सभा चुनाव व लोक सभा चुनाव में देखने को मिला ।
जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा नगरी निकाय चुनावों में एक वार्ड से एक ही कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा अनुसासनहीनता ना हो इसका ध्यान रखना है । संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल इस अवसर पर दुर्ग ,भाजपा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा गजेन्द्र यादव सहित अन्य नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया नेताओं ने कार्यकर्ताओ उत्साहित करते हुए कहा कि आज आप लोगो के संघर्ष व मेहनत का परिणाम है की भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ है। दुर्ग और छत्तीसगढ़ प्रदेश में यदि भाजपा का ग्राफ इसी तरह से बना रहा तो आगामी 2047 में भाजपा ने जो नए भारत को गढ़ने का संकल्प लिया है उसे पूरा करना बहुत सरल होगा ।