रायगढ़ से श्याम भोजवानी
घरघोड़ा । अपने एक सूत्रीय मांग पूर्ण शासकीयकरण को लेकर आज पंचायत सचिवों का काम बंद कलाम बंद हड़ताल 20 वें दिन भी जारी रहा।
सचिवो के हड़ताल से चले जाने से पंचायत स्तर का पूरा काम काज पूर्ण रूप से ठप्प हो गया है वैसे भी पंचायत स्तर पर फिलहाल हितग्राही मूलक कार्य जोर शोर से संचालित हैं वहीं जनगणना कार्य भी चल रहे हैं।
संघ के वरिष्ठ सदानंद पटनायक ने बताया कि सरकार अपने वादे से बारम्बार मुकर रही है पंचायत सचिव लगातार 28 वर्षों से ईमानदारी पूर्वक शासकीय सेवा देते आ रहें हैं फिर भी आज पर्यन्त तक शासकीयकरण नहीं हो पाए जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री पटनायक ने बताया कि पंचायत सचिव कुछ माह उपरांत सेवा निवृत्त होंगे वेसे में सभी का भविष्य अंधकार मय दिखाई दे रहा है अब सचिव संघ अपने हित मे आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं जब तक हमारी मांगें पूरी नहीँ हो जाती हड़ताल जारी रहेगा बल्कि सरकार की दमन नीति के विरोध में और भी उग्र होगा मांग पूरी नहीं होते तक हड़ताल जारी रहेगा।
प्रदेश कार्य समिति नशीरुद्दीन कादरी, मिनकेतन पटेल, अशोक चौहान, सदानंद पटनायक, महेंद्र बेहेरा, शांति पैंकरा, शांति बेहरा , टेककुमारी पटेल, मानिक राम नगेशिया, हेमंत झरिया, रोहित बेहेरा, गया राम राठिया, मुकेश सिदार, मोहन ठाकुर, श्याम लाल राठिया , करम लाल राठिया, मेहत्तर चौहान, श्याम सुंदर चौहान, सहित पूरे 42 पंचायत सचिव हड़ताल में डटे हैं।