
महासमुंद, रायगढ़, कोरबा समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानिए कहां होगी तेज बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी रायपुर सहित अनेक जिलों में आज सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर और सरगुजा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में:

-
गरज-चमक के साथ बारिश
-
30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं
-
मध्यम से भारी वर्षा की संभावना
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अलर्ट का मतलब क्या है?
-
ऑरेंज अलर्ट: सावधान रहें, यात्रा या बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी लें।
-
येलो अलर्ट: सामान्य सतर्कता रखें, तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना बनी रह सकती है।
