बालोद। आज बालोद पुलिस एक बार फिर उस जगह पर पहुंची, जहां 2 साल पहले कब्र में 20 साल पुराने गहरे राज ढूंढने की कोशिश कर रही थी। लेकिन इस बार पुलिस को सफलता हाथ लगी और जेसीबी से 5 फीट से अधिक गड्ढा खोदने से कंकाल मिला है। अब ये कंकाल मानव का है या किसी जानवर का, ये पुलिस जांच के बाद फारेंसिक और डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएगी। जिसके बाद कई सवाल पुराने 20 साल के गहरे राज उगलने को तैयार है।

क्या दोस्त ने की थी दोस्त की हत्या..? क्या हड्डियां, साल और सिक्का उगलेंगे कत्ल का राज…? क्या 20 साल बाद सुलझेगी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री…? इन्हीं सवालों पर छिपी है 20 साल पुराने मर्डर मिस्ट्री की कहानी और अदृश्य कातिल का चेहरा….? पुलिस 20 साल बाद जमीन में दफन लाश को खोज निकाली है। पुलिस सिक्का, साल और हड्डियों से कातिल की तलाश करेगी….? इसके अलावा इस कत्ल का रहस्य ‘सपनों’ में छिपा है, जिसे पुलिस परत-दर-परत सुलझाने वाली है।

2003 में कत्ल, लेकिन भनक तक नही

दरअसल बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम करकाभाट से एक अजब गजब मामला सामने आया है। जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। पूरा मामला साल 2003 का है। जहां करकाभाट गांव निवासी छबेश्वर गोयल अपने घर से कहीं लापता हो गया था। जिसके बाद घर के लोग उसको खूब खोजने का प्रयास किए, लेकिन वह नहीं मिला। इन सबके बीच कुछ समय बाद जिसने हत्या की, वही शख्स मृतक के परिजनों को फोन कर बताता था कि मैं छबेश्वर गोयल हूं और बाहर रहकर काम कर रहा हूं। जिसके बाद परिजनों को लगता रहा कि उनका बेटा जिंदा है। सही सलामत है, लेकिन उनको नहीं पता था कि उनके बेटे की हत्या हो गई है। हत्यारा कोई और नहीं उसी का दोस्त है।

2021 में हुई थी एक बार और जांच

मृतक के दोस्त टीकम कोलियारा ने खुद थाने आकर यह बात पुलिस को बताई थी कि उसके दोस्त छबेश्वर गोयल को उसने 2003 में मौत के घाट उतार कर उसी के गांव के एक खेत में दफन दर दिया था। अब उसे सपने में सताने लगा है। इसलिए थाने आया हूं। जिसके बाद बालोद पुलिस ने राजस्व के टीम के साथ टीकम द्वारा बताए गए जगह पर खुदाई की थी। उस समय तात्कालिक टीआई मनीष शर्मा थे। जिन्होंने सुबह से लेकर शाम तक खुदाई करवा, मौके पर डटे रहे थे। लेकिन बारिश की वजह से कोई भी शव का अवशेष नहीं मिला था।

खुदाई में कपड़े और हड्डियां बरामद

इतने दिनों तक कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर परिवार के लोगों ने बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा को माह दिसम्बर में मामले की जानकारी दी। अपने बेटे की हत्या की जांच की मांग की। तब बुधवार को एक बार फिर से बालोद पुलिस ने राजस्व टीम की मौजूदगी में टीकम कोलियारा की निशानदेही वाली जगह पर खुदाई की। खुदाई में कटे फटे कपड़े, हड्डियों के टुकड़े, साल के टुकड़े और एक रुपये का सिक्का पुलिस ने बरामद किया है।

20 साल बाद अब खुलेगा हत्या राज…?

अब बालोद पुलिस को शव के अवशेष मिले हैं। पुलिस हड्डियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी में है। इसके अलावा जांच होने के बाद कातिल जल्द पुलिस गिरफ्त में आएगा कयास लगाए जा रहे हैं कि 20 साल बाद कत्ल का राज खुलेगा।

7 हड्डियां बरामद

थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि बुधवार को खुदाई की गई हैं। जिसमें 7 हड्डी के टुकड़े, कुछ फटे कपड़े और एक सिक्का बरामद किया गया है। फारेंसिक जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। जीरो पर मर्ग कायम किया गया है। फारेंसिंक और डीएनए की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *