भिलाई / भिलाई टाउनशिप में सेक्टर 5 गणेश मंदिर से लेकर जयंती स्टेडियम मैदान तक की सड़क गुरुवार को भगवा रंग में सराबोर रही। सांसद विजय बघेल के संयोजन में 16 फरवरी से शुरू होने जा रहे श्रीराम कथा और हनुमान महायज्ञ से पहले आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गणेश मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा की अगुवाई पाटेश्वर धाम के बाबा योगेश्वर राम बालक दास महात्यागी व सांसद विजय बघेल ने की। इस दौरान भक्तों का उमंग और उत्साह पूरे रास्ते भर देखते बना।
जयंती स्टेडियम मैदान सिविक सेंटर भिलाई में श्रीराम कथा एवं हनुमान महायज्ञ का आयोजन होना है। आज 15 फरवरी को सुबह 11 बजे से गणेश मंदिर सेक्टर 5 से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें झांकी घोड़ा बग्गी के साथ में 108 कुण्डीय संकट मोचन हनुमान महायज्ञ संचालन एवं सानिध्य प्रदान कर रहे बाबा योगेश्वर राम बालक दास महात्यागी पाटेश्वर धाम एवं सांसद विजय बघेल पैदल यात्रा भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंचे। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं पीली और लाल साड़ी धारण किए हुए थी। जिससे कलश यात्रा का मार्ग भगवा मय हो गया।
कथा वाचक पद्मविभूषण जगत गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का स्वस्थ ख़राब होने के कारण उनके मार्गदर्शन में उनके शिष्यों के द्वारा 16 फरवरी से 22 फरवरी प्रातः 9 से 1 बजे तक हनुमान यज्ञ दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संध्या 7 से 8 तक महाआरती कथा व्यास अनिकेत कृष्ण जी महाराज नर्मदा तट जबलपुर मध्यप्रदेश 16 से 17 फरवरी दोपहर 2.30 बजे से हनुमंत कथा एवं संध्या 8 बजे से दिव्य दरबार कथा वाचक साध्वी ऋतंभरा जी ( दीदी मां ) दोराहा पंजाब 18 फरवरी से 19 फरवरी 20 फरवरी को सुंदर कांड दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक देवी रिचा मिश्रा जी काशी उत्तर प्रदेश 21 फरवरी से 22 फरवरी तक होना है। भण्डार प्रसादी ग्रहण किया गया हजारों की संख्या में भक्तों को उपस्थित रही।