दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वीकृत किये गये समस्त निर्माण कार्यों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में डॉ. संध्या कुर्रे धु्रव सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंयायत दुर्ग द्वारा ग्राम पंचायतवार स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों की क्रमशः समीक्षा की गयी। जिसमें व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत सोखता गड्ढा, व्यक्तिगत नाडेप, सामुदायिक नाडेप एवं वर्मी कम्पोस्ट, रिचार्ज पिट, त्रिस्तरीय जलशुद्धिकरण इकाई, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट इकाई, फिकल स्लच ट्रीटमेंट प्लांट, सेग्रीगेसन शेड आदि के निर्माण एवं उपयोग की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गयी। साथ ही अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ कराने एवं निर्माणाधीन कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये।

जिसमें अप्रारंभ एवं बन्द पड़े कार्यों के ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक को कार्य में रूचि नहीं लिये जाने के लिए एवं समीक्षा बैठक में अनुपस्थित सचिव तकनीकी सहायक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। ग्राम पंचायतों में सत्यापन के दौरान त्रुटिपूर्ण एवं गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों को सुधार कार्य करवाने के निर्देश जारी किये गये। श्री गिरिश माथुरे जिला समन्वयक द्वारा ओ.डी.एफ प्लस मॉडल ग्राम की मापदंडों के अनुसार गाँवों को मॉडल ग्राम बनाने के लिए सविस्तार से जानकारी दी गयी। प्रत्येक गाँव में प्रत्येक सप्ताह ग्रामीणों की सहभागिता से सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों की श्रमदान कर साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में ग्राम पंयाचत सचिव, तकनीकी सहायक, विकासखंड एवं संकुल समन्वय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *