बलौदाबाजार। बलौदाबाजार कलेक्टर-एसपी कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की गई है। आरोपी का नाम डिगेश्वर बांधे 21 साल निवासी कोरदा थाना लवन है।

दरअसल 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया था। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे कई पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीर चोटें आई है।

इस पूरे घटनाक्रम में एक विशेष बात सामने आई थी, कि एक आरोपी द्वारा संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ के ऊपर चढ़कर, नारेबाजी और चिल्लाते हुए सफेद ध्वजा लगा दिया गया था।

धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान गाली गलौज कर, तोड़फोड़ एवं पत्थर बाजी करते हुए, वाहन एवं संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है, तथा इसमें शामिल आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है।

प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सरगर्मी से पता तलाश जारी है। प्रकरण में जांच विवेचना कार्रवाई अभी जारी है।

इसी क्रम में मुखबिर के माध्यम से इन आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी बीच आज 21 जून को संयुक्त कार्यालय मुख्य गेट के सामने स्थित ध्वजखंभ के उपर चढकर सफेद ध्वजा लगाने वाले आरोपी डिगेश्वर बांधे को पकडा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। इस प्रकरण में कुल 138 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी- डिगेश्वर बांधे उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोरदा थाना लवन

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *