Chhattisgarh के Latest Samachar, viral news Hindi / हिंदी में NewstT20 प्रकाशन करता हैं। Chhattisgarh की सच्ची news की जानकारी के लिये newsT20 को Follow करें
आज के समय में लगभग हर एरिया में आपको शॉपिंग मॉल्स मिल जायेंगे. इन मॉल्स में इंसान की जरुरत की हर चीज मौजूद होती है. पहले जहां हर आइटम के लिए लोगों को अलग-अलग जगह बनी दुकानों में जाना पड़ता था, वहीं मॉल कल्चर आ जाने के बाद एक ही छत के नीचे सारी फैसिलिटी मिल जाती है. लेकिन क्या आपने कभी इन मॉल्स में किसी को घर बनाकर रहते देखा है? नहीं ना. मॉल में लोग जाकर शॉपिंग करते हैं, खाना खाते हैं और फिर अपने घर लौट आते हैं. लेकिन एक शख्स ने मॉल में ही अपनी जिंदगी के कई साल बिता दिए.
हम बात कर रहे हैं अमेरिका के रहने वाले माइकल टोनसेंड की. माइकल ने अपनी लाइफ के कई साल मॉल में बने एक सीक्रेट कमरे में बिताए. इस कमरे को मॉल वालों ने ही बनाया था लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं करते थे. ऐसे में माइकल को जब उसके घर से निकाल दिया गया, तो उसने मॉल के इसी कमरे को अपना घर बना लिया. कई सालों तक वो इसमें अपने दोस्तन और वाईफ के साथ रहा. लेकिन एक दिन मॉल के सिक्युरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया और इसके बाद उसे अपना घर छोड़ना पड़ा.
ऐसे जीता था लाइफ
माइकल ने अपने इस सीक्रेट घर की स्टोरी पुलिस के सामने बयान की. माइकल के मुताबिक, 1999 के दौरान एक सुबह जब वो जॉगिंग के लिए निकला था, तब उसने रोड आइलैंड के प्रोविडेंस प्लेस मॉल में एक सीक्रेट कमरा देखा था. जब उसने कमरे को अंदर से देखा तो वो काफी अच्छे से डिजाइन किया नजर आया. इसके कुछ महीने बाद उसके मकानमालिक ने उसे घर से निकलने का नोटिस थमा दिया. तब माइकल को इस सीक्रेट कमरे में रहने का आइडिया आया. उसने धीरे-धीरे इस कमरे में एक सोफा, प्ले स्टेशन और जरुरत की सारी चीजें जमा की और वहां रहने लगा.
यूं हुआ खुलासा
माइकल की लाइफ इस सीक्रेट रूम में काफी अच्छे से कट रही थी. लेकिन एक दिन जब वो वापस आया तो उसने पाया कि उसके कमरे का दरवाजा खुला है. साथ ही उसका काफी सामान चोरी हो गया. तब वो समझ गया कि किसी को इस सीक्रेट कमरे का पता चल गया है. ऐसे में उसने सिर्फ रात को ही वहां जाने का फैसला किया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मॉल के सिक्युरिटी को पता चल गया था कि वो वहां रह रहा है. ऐसे में उसे एक दिन पकड़ लिया गया. माइकल को घर छोड़ना पड़ा और मॉल में घुसने पर उसके बैन लगा दिया गया. मामला कोर्ट में भी चला. आज माइकल इसी एरिया में रहता है लेकिन उसे अपने सीक्रेट कमरे की काफी याद आती है.