स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड...

महिला वनडे में सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी बनी मंधाना-रावल की जोड़ी

महज 12 पारियों में 1000 रन पूरे कर तोड़ा इंग्लिश ओपनर्स का रिकॉर्ड, भारत के लिए तीसरी ऐतिहासिक जोड़ी

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट में एक नई सुनहरी इबारत लिखी गई है। टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और उभरती हुई ओपनर प्रतिका रावल ने मिलकर महिला वनडे क्रिकेट का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत के साथ ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में मंधाना-रावल की दमदार शुरुआत

269 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। इसी के साथ दोनों ने मिलकर वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनिंग जोड़ी 1000 रन पूरे कर लिए, जो एक रिकॉर्ड औसत के साथ बना है।

भारत की तीसरी ओपनिंग जोड़ी जिसने पार किया 1000 रन का आंकड़ा

मंधाना और रावल की जोड़ी भारत की तीसरी ऐसी जोड़ी बन गई है, जिन्होंने ओपनिंग पार्टनरशिप में 1000 से अधिक रन बनाए:

  1. जया शर्मा और अंजू जैन – 1229 रन

  2. जया शर्मा और करुणा जैन – 1169 रन

  3. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल – 1000+ रन (12 पारियों में)

दुनिया की सबसे ज्यादा औसत वाली ओपनिंग जोड़ी बनी मंधाना-रावल

महिला वनडे क्रिकेट में 1000+ रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ियों में मंधाना और रावल का औसत सबसे ज़्यादा 84.6 है। इन्होंने इंग्लैंड की कैरोलीन एटकिंस और सारा टेलर के 68.8 के औसत को पीछे छोड़ दिया।

टॉप ओपनिंग जोड़ियों का औसत:

ओपनिंग जोड़ी देश औसत
मंधाना – रावल भारत 84.6
एटकिंस – टेलर इंग्लैंड 68.8
हेंस – हीली ऑस्ट्रेलिया 63.4
ब्यूमोंट – जोंस इंग्लैंड 62.8
क्लार्क – केइटली ऑस्ट्रेलिया 52.9

12 पारियों में कमाल: प्रतिका ने संभाली जिम्मेदारी

शेफाली वर्मा के खराब फॉर्म के बाद जब 24 वर्षीय प्रतिका रावल को मंधाना के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई, तो उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया।

प्रतिका ने अब तक खेले गए 12 वनडे मुकाबलों में 51.27 की औसत से 674 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *