भिलाई नगर / ऑनलाइन बैटिंग ( सट्टा ) के प्लेटफार्म महादेव के 3 ऑपरेटर को सुपेला एवं स्मृति नगर पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से दो लैपटॉप एवं 9 मोबाइल जप्त किए गए हैं। दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार महादेव ऐप एवं अन्ना रेड्डी सट्टा के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके पूर्व दोनों ही सट्टा प्लेटफार्म के संचालकों के खिलाफ एवं इनके साथ काम करने वाले कई आरोपियों को दुर्ग पुलिस के द्वारा राज्य एवं राज्य से बाहर गिरफ्तार किया गया है।
सुपेला एवं स्मृति नगर पुलिस को कोहका के एक खंडहर नुमा मकान में सभी तकनीकी उपकरणों से लैस होकर सट्टा का कारोबार संचालित करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर से पुलिस के द्वारा इस खंडहर नुमा मकान में दबिश दी गई। इस दौरान इस अड्डे पर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करते हुए तीन ऑपरेटर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन आरोपियों में मुकेश कुमार, दीपक सिंह, श्रीकांत पॉल को धर दबोचा गया। तीनों आरोपी कैंप क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। इस दौरान आरोपियों के पास से दो लैपटॉप एवं नव मोबाइल जप्त किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ताकि अन्य संबंधित आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।