छुरा- इन दिनों गरियाबंद जिले में एक विशेष योजना पर कार्य किया जा रहा है जिसके तहत पुलिस कप्तान के द्वारा नशे के विरूद्व पुलिस की एक विशेष अभियान “नया सवेरा” योजनान्तर्गत अवैध शराब बेचने व पीलाने व अन्य नशीली पदार्थों पर कार्यवाही किया जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

जिसमें जिले के पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी० सी० पटेल एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डी०एस०पी प्रवीण भारती थाना प्रभारी थाना छुरा के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले लोगो में लगाम लगाने के लिए थाना छुरा के उप निरी० दिलीप मेश्राम, प्र०आर० 123 कृष्ण कुमार गिलहरे, प्रआर0 511 धनुष निषाद एवं अन्य स्टाफ को हमराह लेकर तीन अलग अलग जगहो से धर पकड की कार्यवाही करते हुये ।

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ थाना छुरा अपराध कमांक कमशः 62/24, 63/24, 64/24 धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया हैं, जिसमें 13, 07, 07 लीटर आरोपियों के कब्जे से कुल 27 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल जुमला कीमती 5400 रूपया का अवैध कच्ची महुआ शराब पकडा गया।

आरोपियों का कृत्य आबकारी एक्ट का घटित करने पाया जाने से आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इस कार्यवाही के तहत रामजी भुजिया पिता स्व० सियाराम भुजिया उम्र 42 सा० पाटसिवनी थाना छुरा जप्ती 13 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2600 रूपया जप्त किया गया जबकि तुलसी राम नेताम पिता पदमाराज नेताम उम्र 35 सा० छिदौली कमारपारा थाना छुरा से जप्ती 7 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1400 रूपया अजय कुमार नेताम पिता आयबल राम नेताम उम्र 30 वर्ष सा० पाटसिवनी थाना छुरा जप्ती 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1400 रूपया।

इस प्रकार की कार्रवाई छुरा पुलिस के माध्यम से लगातार जारी है ना केवल कार्रवाई बल्कि समय समय पर कैप व सुरक्षा समिति का गठन कर गांव गांव में पुलिस प्रशासन कि टीम लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *