Garh Kundar Fort: अगर आप भूत-प्रेत पर विश्वास नहीं करते हैं तो इस किले के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. भारत में कई रहस्यमयी जगह ऐसी हैं जहां जाने से लोग डरते हैं. इन रहस्यमयी जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं होता. आज हम ऐसे ही देश के एक रहस्यमयी किले के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
1/9
भारत मंदिरों का देश है. भारत मंदिर के अलावा किलों का भी देश है. देश में सैकड़ों ऐसे किले हैं जो हजारों साल पुराने हैं. इन में से ही एक है गढ़कुंडार का किला. गढ़कुंडार का किला बेहद रहस्यमयी है.
2/9
उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित गढ़कुंडार का किला बेहद डरावना और भूतहा है. गौर करने वाली बात यह है कि इस किले का इतिहास लोगों को नहीं पता है. ऐतिहासिक किताबों में भी इस किले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
3/9
बताया जाता है कि यह किला 11वीं सदी में बना था. इस किले में 5 मंजिल हैं. तीन मंजिल किले के ऊपर दिखती हैं और दो मंजिल जमीन के नीचे बनी हुई हैं.
4/9
स्थानीय लोगों की मानें तो यह किला 1500 से 2000 साल पुराना है. बता दें कि इस क्षेत्र में चंदेलों, बुंदेलों और खंगारों ने शासन किया है.
5/9
गढ़कुंडार का किला भूल-भूलैया की तरह बनाया गया है. इसमें प्रवेश करने वाला हमेशा भ्रमित हो जाता है. कहा जाता है कि जिसने भी इसे बनवाया, सुरक्षा के लिहाज से बनवाया था.
6/9
चौंकाने वाली बात यह है कि किला चार-पांच किलोमीटर की दूरी से दिखता है. लेकिन जब इंसान इसके करीब पहुंचता है तो यह दिखना बंद हो जाता है. आप किले को देखकर रास्ते पर चलते रहेंगे तो आप किले तक नहीं पहुंच पाएंगे. किले के लिए दूसरा रास्ता बनाया गया है.
7/9
अब इस किले से जुड़ी डरावनी कहानी के बारे में आपको बताते हैं. यहां रहने वाले लोग बताते हैं कि एक बार इस किले के करीब से एक बारात गुजर रही थी. किला दिखते ही बाराती इसमें घूमने चले गए. करीब 50-60 लोग इस किले में जाने के बाद आज तक नहीं लौटे हैं.
8/9
किले को लेकर ऐसी और भी घटनाओं का जिक्र होता है. इन घटनाओं को देखते हुए किले की निचली मंजिलों को बंद करा दिया गया. दिन के वक्त भी इसमें जाना एक डरावना अनुभव होता ह. किले के अंदर बहुत अंधेरा रहता है.
9/9
इस किले के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां हीरे-सोने का खजाना दबा हुआ है. इसे खोजने की कोशिश कई लोगों ने की, लेकिन उनके हाथ नाकामी ही लगी.