
राजनांदगांव में बड़ा खुलासा
राजनांदगांव। जिले के छुरिया क्षेत्र में महतारी एक्सप्रेस 102 वाहन का उपयोग कर अवैध शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। जांच के दौरान वाहन से 16 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित संतरी शराब बरामद की गई है।
पूर्व विधायक छन्नी साहू का धरना
इस मामले को लेकर पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया गेट के सामने धरने पर बैठ गईं और इस घटना के खिलाफ विरोध जताया।

सरकार पर उठाए सवाल
धरने के दौरान छन्नी साहू ने कहा कि “अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, क्या यही है विष्णु का सुशासन?” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिरकार यह कारोबार किसके संरक्षण में चल रहा है।
अवैध शराब तस्करी पर सख्ती की मांग
पूर्व विधायक ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
