बेमेतरा । बेमेतरा में शादी के कार्यक्रम में उस वक्त मातम पसर गया, जब दुल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। युवक का नाम सुरेंद्र साहू है, जिसकी शनिवार को बारात जाने वाली थी, लेकिन शादी के ठीक पहले दुल्हे ने फांसी लगा ली। आरोप है कि दुल्हन के आशिक ने दुल्हे को फोन कर धमकी दी थी। दुल्हन के प्रेमी ने चेतावनी दी थी कि अगर शादी की तो अंजाम बुरा होगा।
जिसके बाद से ही दुल्हा काफी परेशान था। फिर उसने वो कदम उठा लिया, जिससे हर कोई सदमे में है।  अक्षय तृतीया को कवर्धा की लड़की के साथ युवक की शादी तय हुई थी। घटना नवागढ़ थाना के ढनढ़नी गांव का है। परिजनों के मुताबिक दुल्हा सुरेंद्र साहू की शादी  अक्षय तृतीया के शुभ मुहुर्त पर होने वाली थी, लेकिन मुहूर्त के ठीक पहले ही अशुभ खबर आ गयी। परिवार में शादी की रस्में भी शुरू हो गयी थी। इसी बीच मृतक सुरेंद्र साहू को उसकी होने वाली पत्नी के प्रेमी ने फोन कर शादी नहीं करने की धमकी दिया।
सुरेंद्र के भाई के मुताबिक रिश्ता पक्का होने के बाद काफी खुश था। वो खुद भी शादी के कार्यक्रम में शामिल था, तैयारियों में भी वो बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा था। अपने रिश्तेदारों को भी शादी का कार्ड देने वो खुद ही गया था। लेकिन लड़की की प्रेमी के मिली धमकी ने सुरेंद्र को तोड़कर रख दिया और फिर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *