
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI में निकली ग्रेड बी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। हालांकि, इन पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द ऐसा कर दें। इस भर्ती अभियान के जरिए 100 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है। ऐसें इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें।

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 120 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें-
- ग्रेड बी अधिकारी (डीआर) – सामान्य: 83 पद
- ग्रेड बी अधिकारी (डीआर) – आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर): 17 पद
- ग्रेड बी अधिकारी (डीआर) – सांख्यिकी एवं सूचना प्रबंधन विभाग (डीएसआईएम): 20 पद
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये (+ 18% GST) का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये (+18% GST) निर्धारित है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
