एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर — किसान जल्द करें रजिस्ट्रेशन, वरना धान बिक्री में होगी दिक्कत

31 अक्टूबर तक करें एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन

दुर्ग। जिले के किसानों के लिए एक अहम सूचना है — धान बेचने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इस वर्ष भी समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसानों को अनिवार्य रूप से इस पोर्टल में पंजीयन कराना होगा।

विगत कई महीनों से जिले की समितियों में च्वाइस सेंटरों के माध्यम से पंजीयन कार्य जारी है। जिला दुर्ग के आंकड़ों के अनुसार, नवीन पंजीयन हेतु 1618 किसान अभी शेष हैं, जबकि 3009 किसानों की व्यक्तिगत जानकारी अपूर्ण पाई गई है।

लंबित किसानों के लिए खुशखबरी

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि भूमि संबंधी, सह-खातेदार, शासकीय पट्टेदार और नाबालिग खातेदार जैसी समस्याओं का समाधान अब एग्रीस्टेक पोर्टल पर कर लिया गया है। ऐसे किसान अब अपनी संबंधित सेवा सहकारी समिति या च्वाइस सेंटर में जाकर पंजीयन करा सकते हैं।

किसानों से की गई अपील

प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि जो किसान अब तक एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी सेवा सहकारी समिति या च्वाइस सेंटर में जाकर पंजीयन कार्य पूर्ण करें। देर करने पर वे समर्थन मूल्य पर धान बेचने के अवसर से वंचित हो सकते हैं।

किसान सहायता के लिए संपर्क करें

यदि पंजीयन के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी या दस्तावेज संबंधी समस्या आती है, तो किसान अपने निकटतम समिति या बैंक प्रतिनिधि से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *