Miletus Theatre, Turkey: तुर्किये के आयदीन प्रांत के आधुनिक गांव बैलाट (Balat Village) में मिलिटस थिएटर (Miletus Theatre) स्थित है, जो प्राचीन काल के सबसे बड़े थिएटरों में से एक है और तुर्किये में सबसे प्रभावशाली रोमन स्मारकों में से एक है. इस थिएटर का आकार इतना विशाल है कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अब इसी थिएटर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप महज 21 सेकंड में उसका अद्भुत नजारा देख पाएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो @ancient.scientist नाम के यूजर ने शेयर किया है. यह वीडियो ड्रोन कैमरा से बनाया गया है, जिसमें इस थिएटर को पूरा दृश्य देखने को मिलता है. साथ ही थिएटर को लेकर अहम जानकारी भी बताई गई है, जिसके अनुसार, ‘मिलिटस तुर्किए के पश्चिमी तट अनातोलिया (Anatolia) पर एक प्राचीन शहर था, जिसमें चौथी शताब्दी ईसा पूर्व का यह थिएटर है.’
यहां देखें- Miletus Theatre Instagram Viral Video
कब बना था मिलिटस थिएटर
एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनानियों ने लगभग 300 ईसा पूर्व थिएटर का निर्माण किया था. तब इसमें लोगों के बैठने की क्षमता 5300 हुआ करती थी. रोमनों ने इस थिएटर के आकार का विस्तार किया, जिसके बाद इसका आकार और भी विशाल हो गया. जिससे इसकी क्षमता बढ़कर 15000 तक हो गई. यह थिएटर बॉटम से लेकर टॉप तक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग जितना ऊंचा है. कभी यह थिएटर भव्य हुआ करता था, लेकिन आज उसके अवशेष ही दिखते हैं.
मिलिटस थिएटर से जुड़े रोचक तथ्य
मिलिटस थिएयर लायंस की खाड़ी (Bay of Lions) और थिएटर हार्बर (Theater Harbor) के बीच एक पहाड़ी पर बनाया गया है. यह थिएटर अर्धवृत्ताकार है, जिसका का व्यास 140 मीटर है. जिसमें 30 सीढ़ियों हैं, जिनमें 15000 लोगों की सीटिंग है. इनसे सीटों में कुछ ग्रुप के लिए बैठने के लिए जगह रिजर्व होती थी. पांचवीं पंक्ति पर शिलालेख में लिखा है कि ये सीटें ‘यहूदियों और ईश्वर से डरने वालों के लिए’ हैं.
सीढ़ियों के बीच में चार पिलर लगे हुए हैं, जिसके ऊपर संभवतः वो शाही परिवार के लोगों के लिए आरक्षित हुआ करती थीं. इस थिएटर का इस्तेमाल ग्लैडीएटर और जानवरों की लड़ाई में होता था. प्राचीन रोम में, ग्लैडीएटर वह शख्स होता था, जो दर्शकों के मनोरंजन के लिए मैदान में अन्य लोगों या जानवरों से लड़ता था. ग्लैडीएटर अक्सर गुलाम, बंदी या वेतनभोगी कलाकार होते थे.