Bhilai /kumhari (newst 20)। छत्तीसगढ़ के कुम्हारी में हुई एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। वारदात को अंजाम पारिवारिक विवाद के चलते दिया गया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में मृतक के भाई भी शामिल हैं। पुलिस जहां एक भाई को दुर्ग लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरे भाई और उसके साथी को पकड़ने के लिए एंटी क्राइम की दो अलग-अलग टीमें ओडिशा रवाना हुई हैं।

कुम्हारी थाना अंतर्गत कपसदा गांव में बुधवार रात भोलानाथ यादव उसकी पत्नी नैला और दो बच्चों प्रमोद व मुक्ता की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम संपत्ति विवाद को लेकर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भोलानाथ यादव चार भाई हैं।

उसके पिता राजभर यादव लगभग 25 सालों से कपसदा गांव में पुनाराम टंडन की लगभग 8 एकड़ जमीन को किराए से लेकर कमाते खाते हैं। दो अलग-अलग बाड़ी होने से एक बाड़ी में बने घर में भोलानाथ अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहता है। दूसरी बाड़ी में राजभर अपने दो अन्य बेटों के साथ रहता है। राजभर का बड़ा बेटा ओडिशा में रहता है।

कुछ दिन पहले ही चारों भाइयों के बीच संपत्ति का बंटवारा हुआ है। इसमें भोलानाथ का उसके भाइयों के बाच झगड़ा भी हुआ था। पुलिस आशंका जता रही है कि इसी विवाद के चलते भोलानाथ और उसके परिवार की हत्या कर दी गई। बड़े भाई और उसके साथी को पकड़ने पुलिस की दो अलग-अलग टीमें ओडिशा रवाना हो गई हैं।

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में दो से तीन लोग शामिल थे। घटना स्थल के पास जमीन गीली होने से पुलिस को एक अधिक व्यक्तियों के पैर के निशान मिले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सबसे छोटा भाई हत्या के दिन गांव में नहीं था। वह अपने दोस्तों के साथ डोंगरगढ़ पदयात्रा में गया था। वहीं तीसरे नंबर का भाई गांव में ही था। उसके पैर में कुछ चोट के निशान भी हैं। पुलिस उसे पूछताछ के लिए भिलाई लाई है। वहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *