दुर्ग। बारह साल पहले पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जलाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी अपनी पहचान बदल-बदल कर रह रहा था। पुलिस ने उसे उसकी बेटी के घर राजनांदगांव से पकड़ा है। दरअसल, 15 जनवरी 2012 को आरोपी घासु उर्फ झासु ने मिट्टी तेल डालकर अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया था। इस सूचना पर थाना नेवई में अपराध क्रमांक 15/2012, धारा 307, 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जांच के दौरान पता चला की आरोपी पति-पत्नि अत्यधिक मात्रा में शराब पीते थे।

घटना वाले दिन भी दोनों ने मिलकर शराब पी। नशे में आपसी विवाद हुआ और आरोपी ने पत्नी पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगाकर फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पता-तलाश की जा रही थी। इसी बीच पता चला कि आरोपी घासु उर्फ झासु राम पिता गंगाराम गायकवाड अपनी बेटी के घर राजनांदगांव में रह रहा है। इस सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में घेराबंदी कर आरोपी झासू को ग्राम इंदावनी राजनांदगाँव से पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने बालोद, रायपुर के अलग-अलग गाँव व शहरों में नाम, वेशभूषा बदल कर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। इस कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर. पंकज कुमार, मेघराज वेलक, आरक्षक चित्रसेन, अजय ढीमर, राजकुमार चन्द्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपी

घासु उर्फ झासु पिता गंगाराम गायकवाड़ उम्र 54 साल निवासी स्टेशन मरौदा, थाना नेवई, जिला दुर्ग

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *