आईपीएल का हीरो, टीम इंडिया के लिए बन गया जीरो, जिद के आगे भी हार है...

आईपीएल में जो खिलाड़ी खूब रन बनाता है, टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उसका खाता तक नहीं खुल पा रहा है। टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी जिद करके बैठा है कि उस खिलाड़ी के लगातार फ्लॉप होने के बाद भी मौका देना ही है। आप समझ ही गए होंगे, हम बात कर रहे हैं शुभमन गिल की। जो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए एक एक रन के लिए तरस रहे हैं। अब तो वे आलोचना के भी शिकार होने लगे हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए गिल

शुभमन गिल न्यू चंडीगढ़ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट होकर चले गए। इससे पहले जब कटक में सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था, तब भी वे केवल चार ही रन बना सके थे।

टी20 इंटरनेशनल में जहां एक ओर अभिषेक शर्मा टीम इंडिया को आक्रामक शुरुआत देने की कोशिश करते हैं, वहीं शुभमन गिल गाड़ी को पंक्चर कर देते हैं। गिल वनडे और टेस्ट में चाहे कितने भी अच्छे खिलाड़ी हों, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनसे रन नहीं बन रहे हैं।

आईपीएल में खूब रन बनाते हैं शुभमन

यही शुभमन गिल जब आईपीएल में अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलने उतरते हैं तो खूब रन बनाते हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वे नाकाम साबित हो रहे हैं। एक नजर जरा गिल के आईपीएल आंकड़ों पर डालते हैं। आईपीएल में अब तक 118 मुकाबल खेलकर शुभमन गिल 3866 रन बना चुके हैं। यहां उनका औसत 39.45 का है और वे 138.72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। आईपीएल में अब तक वे चार शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं।

टीम इंडिया के लिए ऐसे हैं गिल के आंकड़े

अब जरा इस पर भी नजर डालिए कि जब गिल टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हैं तो उनके आंकड़े कैसे होते हैं। गिल ने अब तक 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 841 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक हैं।

यहां उनका औसत 28.03 का है और वे 140.40 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। ध्यान रखिएगा कि जब टी20 ​क्रिकेट की बात होती है तो औसत मायने नहीं रखता। ​बल्लेबाज कितने के स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है, ये बात ज्यादा अहम हो जाती है। साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आईपीएल और टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उनके आंकड़ों में कितना अंतर है।

यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन बैठे हैं बाहर

टीम इंडिया मैनेजमेंट शुभमन गिल को ही ओपनर बनाने पर तुला हुआ है। ना जाने गिल का खुद मन है कि नहीं, लेकिन उन्हें लगातार टी20 में सलामी बल्लेबाजी के तौर पर खेलाने की जिद है और यही जिद कहीं ना कहीं टीम इंडिया की हार का कारण भी बन रही है। ये हाल तब है जब यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे शानदार और खुद को साबित कर चुके ओपनर मौजूद हैं। देखना होगा कि क्या टीम इंडिया का मैनेजमेंट जो चाहता है, वो हो पाता है कि नहीं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *