रीवा। बेरहम युवक ने शादी की बात पर युवती की जमीन पर पटक पटक के जम कर पिटाई कर दी। जिससे युवती बेहोश हो गई और उसे गंभीर चोटें भी आई। पुलिस ने मामले में सिर्फ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर दी। पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया और लापरवाही बरतने पर महिला थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। साथ ही आरोपी के घर पर भी बुलडोजर चला दिया गया। मऊगंज थाना क्षेत्र के ढेरा गांव निवासी 24 वर्षीय पंकज त्रिपाठी का प्रेम प्रसंग लंबे समय से पास के गांव की 19 वर्षीय युवती से चल रहा था।
दोनो 21 दिसम्बर को घूमने गए हुए थे। जहां युवती ने युवक को शादी के लिए कहा, जिस पर युवक नाराज हो गया। दुबारा शादी की बात कहने पर युवक ने पहले युवती को थप्पड़ मार दिया और जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया। फिर लातों से कूद कूद कर उसके चेहरे पर कई वार कर दिया। जिससे युवती बेहोश हो गई। घटना का वीडियो पास खड़ा युवक का दोस्त भारत साकेत बना रहा था। आस पास खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो दौड़ कर आये और युवती को बचाया। युवती के बेहोश होने पर आरोपी पंकज डर गया और युवती को उठा कर एक्टिंग करने लगा।