मौत एक ऐसा सत्य है जिससे हर व्यक्ति बचता है, पर उसे टाल नहीं सकता. अगर कोई आदमी बूढ़ा होकर एक प्राकृतिक मौत मरे, तो दुख होता है, मगर परिवारवालों और दोस्तों में इस बात की संतुष्टि होती है कि व्यक्ति अपना पूरा जीवन बिताकर गया है. पर जब कोई किसी बीमारी या हादसे की वजह से कम उम्र में दुनिया छोड़ जाता है, तो वो दुख अलग किस्म का होता है.

ऐसा ही दुख एक लड़की (Girl post video after death from Cancer) के परिवारवालों को भी हुआ, जिसकी मौत एक दुर्लभ कैंसर की वजह से हो गई. हालांकि, मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया. इस वीडियो को उसके परिवार ने मरने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जब लोगों ने वीडियो को देखा, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया (Australian Tiktoker) की फेमस टिकटॉकर बेला ब्रैडफोर्ड (Bella Bradford) 24 साल की थीं और वो एक दुर्लभ कैंसर से जूझ रही थीं. लड़की की मौत पिछले महीने, 15 अक्टूबर को हुई थी. उसे जबड़ों का कैंसर था जिसे रबडोमायोसारकोमा कहते हैं.

2021 में ही इस बिमारी का पता चल गया था. लड़की अपने वीडियोज में गेट रेडी विध मी सीरीज के वीडियोज बनाती थी, जिसमें वो अलग-अलग कपड़े पहनकर तैयार होते नजर आती थी. उसने मौत से पहले एक आखिरी बार ऐसा वीडियो बनाया और 31 अक्टूबर को ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया.

girl die due to cancer last video

बनाया आखिरी वीडियो

इस वीडियो में लड़की ने अपने मरने का कारण लोगों को बताया. वीडियो में काफी कमजोर नजर आ रही है. उसने वीडियो के कैप्शन में बताया कि वो जिन लोगों से प्यार करती है, उनसे फिलहाल घिरी हुई है. वीडियो की शुरुआत में उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा- “मुझे उम्मीद है कि आप आगे मेरे वीडियोज को देखकर थोड़ी खुशी हासिल कर लेंगे.” उन्होंने कहा कि हम हर रोज जीते हैं और सिर्फ एक दिन मरते हैं, इस वजह से हर दिन को खास बनाने की कोशिश करें.

लड़की को करवानी पड़ी कई सर्जरी

बेला ने मरने से 6 महीने पहले ही अपनी ट्रीटमेंट की जानकारी फैंस को दी थी. उन्होंने बताया कि करीब 1 साल उनका इलाज चला, जिसमें उन्होंने रेडियोथेरापी, कीमोथेरापी करवाई, कर सर्जरी करवाई जिससे उनका जबड़ा फिर से बनाया जा सके. वो दोस्तों के साथ यूरोप घूमने जाने वाली थीं, पर उससे 10 दिनों पहले ही उन्हें पता चला कि उनका कैंसर लौट आया है. क्लीवलैंड क्लीनिक के अनुसार ये कैंसर दुर्लभ सॉफ्ट टिशू कैंसर होता है. ये इममेच्योर मसल सेल म्यूटेट करने की वजह से होता है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *