रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद नगर पालिका कार्यालय में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत तृप्ति मिश्रा पर उनके तलाकशुदा पति दिनेश मिश्रा ने लोहे के सूजे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तृप्ति को पीठ और सीने पर गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।

फोन कॉल से मिली परिजनों को जानकारी, महिला की हालत गंभीर

तृप्ति की मां, जो कि ग्राम कुरूद की निवासी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारी लव मिश्रा ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वे अपने परिचित रमेश यादव के साथ मौके पर पहुंचीं। तब तक तृप्ति को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी मंदिर हसौद ले जाया गया था।

ऑफिस डेस्क पर हुआ हमला, महिला ने खुद सुनाई दर्दभरी आपबीती

पीएचसी में तृप्ति ने रोते हुए अपनी मां को बताया कि दोपहर लगभग 1:45 बजे वे अपने टेबल पर बैठी थीं। उसी दौरान दिनेश मिश्रा उनके पास आया और टेबल पर रखे लोहे के सूजे से ताबड़तोड़ वार करने लगा। पीठ और सीने में कई प्रहार लगने के बाद वे लहूलुहान होकर बेहोश हो गईं।

प्राइवेट अस्पताल में भर्ती, आरोपी अब भी फरार

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तृप्ति को रायपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि आरोपी दिनेश मिश्रा अभी फरार है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *