
मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज “The Family Man” का तीसरा सीजन अब दर्शकों के इंतजार की घड़ियों को खत्म करने के लिए तैयार है। प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने न सिर्फ इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है, बल्कि शो के लीड कैरेक्टर श्रीकांत तिवारी यानी मनोज बाजपेयी का पहला लुक (First Look) भी जारी कर दिया है।
पहला लुक आया सामने, पोस्टर ने बढ़ाया फैंस का उत्साह
ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर The Family Man Season 3 का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में श्रीकांत तिवारी एक बार फिर अपने जासूसी अंदाज में नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया:

“#TheFamilyManOnPrime – New Season Coming Soon!”
इस पोस्ट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।
यूजर्स के कमेंट्स ने बताया, इस बार भी मचेगा धमाल
पोस्टर देखकर फैंस ने ऐसे रिएक्शन दिए:
-
“फाइनली… अब आएगा मजा!”
-
“वाह! श्रीकांत तिवारी इज बैक।”
-
“रिलीज डेट तो बता दो यार!”
-
“बोलो कब आ रहा है अगला धमाका?”
फैंस ने फायर🔥 और दिल❤️ इमोजी के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट को वायरल कर दिया है।
रिलीज डेट का इंतजार, दिवाली पर आ सकती है सीरीज?
मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, The Family Man 3 को दिवाली 2025 के आसपास रिलीज किया जा सकता है। पहले दो सीजन को शानदार रिस्पॉन्स मिला था और तीसरे सीजन से भी जबर्दस्त थ्रिल और एक्शन की उम्मीद की जा रही है।
क्या है The Family Man की खास बात?
-
यह सीरीज एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की कहानी है जो परिवार और देश दोनों की रक्षा के बीच फंसा रहता है।
-
श्रीकांत तिवारी का किरदार, जो अपनी डबल लाइफ को संभालते हुए आतंक से लड़ता है, इस शो की पहचान बन चुका है।
-
रियलिस्टिक एक्टिंग, दमदार स्क्रिप्ट और थ्रिल से भरपूर प्लॉट इसे दर्शकों की फेवरेट बनाते हैं।
