बालोद / सचिव एवं आयुक्त आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ शासन सुश्री आर संगीता के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बालोद जिले में अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब कोचियों के विरूद्ध अवैध निर्माण, धारण, परिवहन, विक्रय एवं चैर्यनयन के विरुध्द कार्यवाही करते हुए 15 अगस्त को 18 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।

जिसके अंतर्गत थाना गुरूर क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी टामन जोशी, आयु 40 वर्ष के पास से 34 नग पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 6.12 लीटर जप्त मदिरा कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत 01 गैरजमानतीय प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल निरुध्द किया गया है।

इसी तरह विकासखण्ड डौण्डीलोहारा के आरोपी ओमप्रकाश, उम्र 30 वर्ष, साकिन वार्ड क्रमांक 16 के पास से 17 नग पाव एवं 01 नग अद्धी देशी मदिरा प्लेन कुल 3.43 लीटर मदिरा, थाना डौण्डी के आरोपी रुपेश बोरकर पिता जाति महार, उम्र 30 वर्ष, साकिन वार्ड क्र. 20 नर्राटोला के पास से 12 नग पाव एवं 03 नग अद्धी देशी मदिरा प्लेन कुल 3.46 लीटर मदिरा, थाना गुण्डरदेही क्षेत्र आरोपी रोशन कुमार देशलहरे उम्र 17 वर्ष 10 माह, साकिन ग्राम हल्दी वार्ड क्र. 07 के पास से 09 नग पाव देशी मदिरा प्लेन कुल 1.62 लीटर मदिरा जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) ख के तहत 03 जमानतीय प्रकरण कायम किया गया।

इस प्रकार शुष्क दिवस के अवसर पर कुल 14.63 लीटर देशी प्लेन मदिरा बाजार मूल्य 07 हजार 318 रुपये जप्त की गई। उन्होंने बताया कि 01 अपै्रल 2024 से 15 अगस्त 2024 तक अवैध मदिरा के विक्रय, धारण, निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं अवैध रुप से मद्यपान की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करने वालों के विरुध्द सतत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 604 जगहों में छापामार कार्यवाही कर कुल 318 अपराधिक प्रकरण कायम किया गया है।

जिसमें कुल 393.22 लीटर अवैध शराब, 650 किलोग्राम लाहन एवं 01 दोपहिया वाहन (कुल बाजार मूल्य 02 लाख 42 हजार 352 रुपये) जप्त की गई है एवं मदिरा दुकानों से संलग्न अहाता संचालकों के विरुध्द कुल 28 विभागीय प्रकरण कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक आशाराम शाक्य, आबकारी उपनिरीक्षक अतुल देवांगन, आबकारी उपनिरीक्षक जागेश्वर सिंह दाउ एवं आबकारी उपनिरीक्षक रोशन लाल बंजारे द्वारा की गई। आबकारी विभाग जिला बालोद द्वारा अवैध मदिरा धारण, विक्रय, संग्रहण, परिवहन एवं तस्करी के विरुध्द अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *