हम धरती को मां कहते हैं और उसे बहुत सम्मान भी देते हैं. हालांकि विज्ञान की नज़र में धरती एक ग्रह है, जहां जीने लायक परिस्थितियां मौजूद हैं. वैज्ञानिक तथ्य ये भी है कि धरती अपनी धुरी पर घूमती रहती है. इस बात का सबूत देता हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप 24 घंटे में इसे अपनी धुरी पर घूमते हुए देख सकते हैं.

सोशल मीडिया के दौर में तो हम बहुत कुछ देखते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन पर आंखें तत्काल विश्वास ही नहीं कर पाती हैं. इस वीडियो में धरती घूमती दिख रही है. ये एक टाइमलैप्स वीडियो है, जो बेहद अद्भुत लग रहा है. इसे नामीबिया के Bartosz Wojczyńsk नाम के फोटोग्राफर ने आसमान को स्टैबलाइज़ करके रिकॉर्ड किया है.

24 घंटे में यूं घूम गई धरती!

धरती के घूमने के बारे में तो हम सभी जानते हैं लेकिन इसको देखना आम बात नहीं है. हाल ही में नामीबिया के एक फोटोग्राफर Bartosz Wojczyńsk ने 24 घंटे में घूमती हुई धरती का अद्भुत वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है. इस वीडियो को देखेंगे तो आप दिन से लेकर रात तक धरती को अपनी धुरी पर घूमता हुआ पाएंगे. चूंकि इस क्लिप में कैमरे को आकाश की ओर स्टैबलाइज़ करके रखा गया है, ऐसे में धरती का घूमना रिकॉर्ड हो पाया है.

लोग बोले- ‘चक्कर आ गया हमें’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि ये किसने और कहां रिकॉर्ड किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने इस वीडियो को नकली बताया है तो किसी टाइमलैप्स वीडियो के घूमने की गति पर ही सवाल उठा दिए.
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *