सोनपुर थाना क्षेत्र से सामने आया दिल दहला देने वाला मामला
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 10 वर्षीय मासूम बच्ची की अर्धनग्न और लहूलुहान लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बच्ची के गले और शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है।
जंगल में मिला शव, चार दिन से थी लापता
यह हृदयविदारक घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरछाकोड़ी जंगल की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने जंगल में बच्ची का शव देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि बच्ची पिछले चार दिनों से लापता थी और परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे।
सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान
मौके पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में बच्ची के सिर पर धारदार हथियार से किए गए गहरे वार के निशान मिले हैं। अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने के कारण पुलिस इस मामले को यौन हिंसा और हत्या से जोड़कर जांच कर रही है।
परिजनों का आरोप: दरिंदगी के बाद की गई हत्या
घटना की सूचना मिलते ही बच्ची के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या का आरोप लगाया है। पूरे गांव में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, फॉरेंसिक जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अंधे कत्ल का मामला है और इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी: पुलिस
पुलिस का कहना है कि जांच तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।