रायगढ़। युवक को नग्न कर बेल्ट से पीटने वाला फरार आरोपी बंटी साहू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी घटना के बाद से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलुस भी निकला। इस दौरान बंटी साहू कान पकड़ कर सड़कों पर माफी मांगता दिखा।
बता दें कि पिछले दिनों बंटी ने एक युवक को उसी के घर में बंधक बना लिया था। इतना ही नहीं आरोपी ने युवक को नग्न कर बेल्ट से पीटा और इसका एक वीडियो भी बनवाया। वीडियो की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रेड कार्रवाई कर गिरोह के कुछ बदमाशों को पकड़ा था। वहीं, बंटी साहू फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि बंटी रायगढ़ पहुंचा है, जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने मुखबीर सूचना पर कार्रवाई करते हुए लूटपाट मामलों में फरार शातिर बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण (38 वर्ष) को कल कबीर चौक पर दबोच लिया। बंटी पर मारपीट, लूटपाट और ठगी के तीन नये मामलों में एफआईआर दर्ज थी। वह रायपुर और दुर्ग में छिपकर लगातार लोकेशन बदल रहा था। रायगढ़ लौटते ही पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर कल उसे गिरफ्तार कर लिया।
इन तीन मामलों में थी तलाश
1. रोमेश साहू से मारपीट और लूटपाट का मामला (जूटमिल-अपराध क्रमांक 497/2024 धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस):
बंटी साहू और उसके 11 साथियों ने रमेश साहू को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।
2. सागर साहू, मालीडीपा से गणेश विसर्जन दौरान लूट, मारपीट (जूटमिल-498/2024 धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस):
बंटी और उसके साथियों ने सागर साहू से मारपीट और लूटपाट की।
3. महिला कंचनबाई, आईटीआई कालोनी (चक्रधरनगर-561/2024 धारा 296, 351(2), 115(2),127(2),140(3),309(6),309(4),3(5) बीएनएस):
महिला ने उसके बेटे मोहन बोहिदार के साथ बंटी और उसके 02 साथियों पर लूटपाट और मारपीट का मामला दर्ज कराया।
इन तीनों मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज के दूसरे ही दिन 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, बंटी साहू फरार था।
जिला बदर और निगरानी बदमाश बंटी का लंबा आपराधिक इतिहास
– बंटी साहू पर थाना जूटमिल में 2007 से ठगी, मारपीट और लूटपाट के 28 अपराधिक मामले और 08 प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
– जिला बदर: जून 2023 में बंटी पर एक साल के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।
– जिला बदर अवधि समाप्त होने के बाद वह रायगढ़ लौटकर अपराध करने लगा।
पुलिस की कार्यवाही
डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना चक्रधरनगर, जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम बंटी साहू की लोकेशन पर नजर रखे हुए थी।
– बंटी साहू रायगढ़ में अपने घर के सीसीटीवी डीवीआर का डेटा डिलीट करने आया था।
– पुलिस ने उसे घेराबंदी कर कबीर चौक पर गिरफ्तार किया।
– आरोपी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है।
पुनः जिला बदर की तैयारी :
बंटी साहू के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर की फाइल तैयार करने और उसकी आपराधिक गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
टीम की भूमिका :
इस कार्रवाई में डीएसपी अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ साइबर सेल की पूरी टीम और जूटमिल स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।