यूक्रेन युद्ध के बाद रूस पर कई देशों ने दनादन पाबंदियां लगाईं. अब इजराइल को घेरा जा रहा है. तमाम मुस्लिम मुल्कों ने उस पर पाबंदियों की बारिश कर दी है. लेकिन आज हम आपको उन मुल्कों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर सबसे ज्यादा पाबंदियां लगाई गई हैं. इसके बावजूद सीना तानकर रहते हैं.
01
रूस पर इस वक्त 18772 प्रतिबंध हैं, लेकिन इनमें से 1600 से ज्यादा पाबंदियों यूक्रेन युद्ध के बाद लगाई गईं. आप जानकर हैरान होंगे कि इनमें से 11462 पाबंदियां सिर्फ रूस के नागरिकों पर लगाई गई हैं. उनके कारोबार करने पर रोक है. उनकी कंपनियां जब्त कर ली गई हैं. उनके आने जाने पर प्रतिबंंध है. ज्यादातर पाबंदियां अमेरिका-ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों ने लगाई हैं.
02
Castellum.AI की रिपोर्ट की मानें तो यूक्रेन युद्ध से पहले ईरान पर सबसे ज्यादा पाबंदियां लगाई गई थीं. संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, यूरोपीय संघ समेत कई मुल्कों ने 3116 प्रतिबंंध लगाए थे, लेकिन अब यह बढ़कर 4953 हो चुके हैं. ज्यादातर पाबंदियां यहां की सरकार पर लगाई गई हैं.
03
सीरिया तीसरे नंबर पर है, जिस पर 2811 पाबंदियां लगाई गई हैं. लेकिन यह सबकुछ इस मुल्क में गृहयुद्ध के बाद शुरू हुआ. यहां के माल, सॉफ्टवेयर, प्रौद्योगिकी और सेवाओं के निर्यात, बिक्री या आपूर्ति पर अमेरिका समेत कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखे हैं. इसकी वजह से यहां के लोग Google, Netflix, Amazon का इस्तेमाल तक नहीं कर सकते.
04
उत्तर कोरिया पर 2171 प्रतिबंध लगाए गए हैं. यूएन के निर्देश के मुताबिक, यहां के लोग अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नहीं कर सकते. कपड़ों का निर्यात नहीं कर सकते.कच्चे तेल के आयात पर रोक है. इन सबके बावजूद उत्तर कोरिया पर कोई असर नहीं होता. वह सीना तानकर रहता है.
05
रूस से दोस्ती का खामियाजा बेलारूस को भुगतना पड़ता है. इस पर 1454 पाबंदियां लगा गई हैं. बेलारूस के लोग पश्चिमी दुनिया में कहीं भी कारोबार नहीं कर सकते. वहां से कोई सामान आयात नहीं कर सकते. उनके प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर सकते.
06
भारत का करीबी देश म्यांमार भी प्रतिबंधों के मामले में 6वें नंबर पर है. 2021 में वहां सैन्य तख्तापलट के बाद संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत कई मुल्कों ने पाबंदियां लगाईं. अभी उस पर प्रतिबंधों की संख्या 988 हो चुकी है.